Bihar News: बिहार में बारिश का कहर! अचानक गिरी घर की छत, मलबे में दबी महिला, मौत
Bihar News: बिहार के जहानाबाद में तेज बारिश के कारण एक घर की छत अचानक गिर गई. जिसके वजह से इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वहीं मौसम विभाग ने भी मौसम की स्थिति खराब रहने की संभावना जताई थी.
जहानाबादः Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में बीते दिन बुधवार को हुई बारिश के कारण अचानक एक घर की छत गिर गई. इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे के अंदर से शव को बाहर निकाला. घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के कायमगंज गांव की है.
मृतक महिला की पहचान बसमतिया देवी के रूप में कई गयी है. बताया जाता है कि मकान काफी पुराना था. परिजनों ने बताया कि वह घर में सोई हुई थी. इसी बीच बीते देर रात अचानक मकान का छत भरभराकर महिला के ऊपर गिर गई. जिससे महिला छत के मलबे में दब गई. छत गिरते ही ग्रामीण अंदर दबे महिला को बचाने के लिए दौड़ पड़े और उसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया. लेकिन, मलबे में दबी महिला को जब तक बाहर निकाला गया. तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. आनन फानन में उसे मखदुमपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद अचानक हादसे में मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई.
इधर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन करने में जुटी है. पुलिस कर्मी ने बताया कि घर मे महिला के साथ अन्य लोग भी थे. लेकिन जैसे ही घर से कुछ सदस्य बाहर निकले, अचानक मकान की छत महिला के ऊपर गिर गई और उनकी मौत हो गई.
इनपुट- मुकेश कुमार, जहानाबाद
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!