नए साल में झारखंड के ये पिकनिक स्पॉट बने सबके फेवरेट, लगने लगा है सैलानियों का तांता
मसानजोर डैम में सैलानियों का तांता लगना शुरू हो गया है. पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड समेत दूर दराज इलाकों से यहां पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. पर्यटकों के उत्साह को देख कर लगता है, जैसे उन्हें कोरोना का खौफ नहीं.
दुमका: नया साल 2021 बस दस्तक देने ही वाला है और लोगों ने पिकनिक पर निकलने की तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में आज आपको झारखंड के पिकनिक स्पॉट के बारे में बताते हैं. खास कर यहां के दुमका, रामगढ़ और जामताड़ा में एक से बढ़कर एक पर्यटन स्थल हैं जो बरबस ही सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
नए साल की आहट के साथ दुमका के मसानजोर डैम की खूबसूरती चार चांद बिखेरने लगी हैं और यहां नए साल के शानदार स्वागत के लिए हर तरफ धूम मची हुई है. नए साल की खुमारी में डूबे लोगों का जमावड़ा दुमका के पर्यटक स्थलों पर लगना शुरू हो चुका है. पर्यटक स्थलों पर लोग भरपूर मौज मस्ती करते देखे जा रहे हैं.
खासतौर पर मसानजोर डैम में सैलानियों का तांता लगना शुरू हो गया है. पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड समेत दूर दराज इलाकों से यहां पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. पर्यटकों के उत्साह को देख कर लगता है, जैसे मानों इनमें कोरोना संक्रमण का खौफ बिल्कुल ही नहीं हैं.
अब बात करते हैं रामगढ़ जिले के प्रमुख पर्यटन केंद्र रजरप्पा की तो यहां मंदिर के आसपास का इलाका फेवरेट पिकनिक डेस्टिनेशन बन चुका है. रजरप्पा मंदिर देशभर में धार्मिक के साथ-साथ पर्यटक स्थल के रूप में भी प्रसिद्ध है. नववर्ष पर हजारों लोग मां छिन्नमस्तिके की पूजा कर वर्ष की शुरुआत करते हैं.
यहां दामोदर और भैरवी नदी का अद्भुत संगम स्थल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है, तो वहीं मंदिर के चारों ओर घने जंगल इसे और मनमोहक बनाते हैं. दिसंबर का अंतिम सप्ताह शुरू होते ही यहां पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा समेत कई प्रदेशों से लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है.
मंदिर पहुंचने से चार किलोमीटर पहले ही घने जंगल से लोग गुजरते हैं और ये सफर उनके लिए और रोचक हो जाता है. मंदिर क्षेत्र की मनोरम वादियां भी सैलानियों की पहली पसंद हैं. रामगढ़ के बाद अब बाच की जाए जामताड़ा की तो, नए साल के आगमन को लेकर जामताड़ा में पिकनिक स्पॉट और पार्कों की साफ-सफाई शुरू हो गई है. शहर से सटे पार्क पर्वत विहार में इन दिनों साफ-सफाई और रंग रोगन का कार्य अंतिम चरण में है.
लॉकडाउन के लंबे अंतराल के बाद अब पार्कों में लोगों की आवाजाही देखने को मिल रही है. ऐसे में नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग पार्को में जुटेंगे. लंबे समय के बाद पार्क खुल रहा है. नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है. महीनों तक लॉकडाउन में घरों में कैद रहे लोग, अब नए साल के जश्न की तैयारियों में जुटे हुए हैं, और न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.