जयवीर शेरगिल बोले- झारखंड में डबल पंचर की सरकार, पूछा प्याज के दाम पर PM क्यों हैं मौन?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar606638

जयवीर शेरगिल बोले- झारखंड में डबल पंचर की सरकार, पूछा प्याज के दाम पर PM क्यों हैं मौन?

इस दौरान जयवीर शेरगिल प्याज का माला भी पहने नजर आए. साथ ही कांग्रेस नेता ने देश में बढ़ते आर्थिक संकट और बेरोजगारी पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. 

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं जयवीर शेरगिल. (तस्वीर साभार- @INCJharkhand)

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly election) का प्रचार अपने परवान चढ़ चुका है. राजनीतिक दलों की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अपने सियासी चरम पर है. इस बीच कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने शनिवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर राज्य की रघुवर दास (Raghubar Das) सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले 5 सालों में सरकार ने झारखंड की जनता को बिजली पर झटका दिया है. जयवीर शेरगिल ने कहा कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार नहीं बल्कि डबल पंक्चर की सरकार है. 

इस दौरान जयवीर शेरगिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 (Article 370) पर चर्चा करने वाले पीएम क्या अब प्याज के दाम 170, इस पर कुछ चर्चा करेंगे. क्योंकि अब आम लोगों के थाली से प्याज खाना दुर्लभ हो गया है. 

इस दौरान जयवीर शेरगिल प्याज का माला भी पहने नजर आए. साथ ही कांग्रेस नेता ने देश में बढ़ते आर्थिक संकट और बेरोजगारी पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. 

कांग्रेस नेता ने कहा कि सीएम रघुवर दास अब 23 दिसंबर के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कहे जाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि उनका (रघुवर दास) ही ट्वीट आज मैं दिखा रहा हूं कि प्रदेश की जनता के साथ कितने ज्यादा झूठे वायदे किए गए हैं. बीजेपी (BJP) सरकार ने घर-घर बिजली 24 घंटे पहुंचाई है, जिसका जीता जागता उदाहरण आप लोगों के बीच है.