चक्रधरपुर में `मौत की ट्रेन` ने 4 लोगों को रौंदा, रेल पुल पार करने के दौरान हादसा
पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर में रेल पुलिया पार करते वक्त 4 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी.
Chaibasa: पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां रेल पुलिया पार करते 4 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. मरने वालों में 3 महिला और 1 पुरुष हैं.
चक्रधरपुर में बुधवार को हुए दर्दनाक हादसे ने शहर को सन्न कर दिया. ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवाने वाले की पहचान सरायकेला-खरसावां जिले के सेलेंगजोड़ी गांव के निवासी के रूप में गयी है. बताया जा रहा है की हादसे में मारे गए चारों लोग एक ही परिवार से ताल्लुर रखते हैं. जानकारी के मुताबिक चारों लोग बड़ाबमबो से चक्रधरपुर इलाहाबाद बैंक आए थे. बैंक से काम निपटा कर चारों बिन्जय नदी स्थित रेलवे पुलिया पार कर लौडिया गांव अपने रिश्तेदार नरसिंह बोदरा के घर जा रहे थे.
जैसे ही सभी लोग पुल के बीच पहुंचे, पीछे से तेज रफ़्तार से दुरंतो ट्रेन आ गयी, जिसके बाद चारों जान बचाने के लिए आगे भागने लगे, लेकिन पुल लंबा था, जब तक ये लोग पुल को दौड़कर पार करते, ट्रेन इन्हें रौंदती हुई तेज रफ़्तार से आगे निकल गयी. हादसे की वजह से सभी के शव के चीथड़े उड़ गए.
घटना कि सूचना मिलने के बाद मौके पर चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीन कुमार मौके पर पहुंचे, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गयी है.
वहीं चक्रधरपुर रेल मंडल ने एक बार फिर लोगों को रेल पटरियों को पार करने के दौरान सावधानी रखने के लिए आगाह किया है.
(इनपुट: आनंद प्रियदर्शी)