दिल्ली से पैदल चलकर ख्वाजा की दरबार में पहुंचे कलंदर और मलंग, पाक के जायरीन भी करेंगे शिरकत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2583974

दिल्ली से पैदल चलकर ख्वाजा की दरबार में पहुंचे कलंदर और मलंग, पाक के जायरीन भी करेंगे शिरकत

Khwaja Garib Nawaz 813th Urs: ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं. आज चांद रात है और अगर आज चांद दिखाई देता है तो कल से उर्स की विधिवत शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से 5000 पुलिसकर्मी उर्स की ड्यूटी में तैनात रहेंगे.

दिल्ली से पैदल चलकर ख्वाजा की दरबार में पहुंचे कलंदर और मलंग, पाक के जायरीन भी करेंगे शिरकत

Khwaja Garib Nawaz 813th Urs: हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स में दिल्ली से पैदल चलकर कलंदर और मलंग अजमेर पहुंच गए हैं. इस दौरान उनका इस्तकबाल अलग-अलग जगहों पर किया गया. ख्वाजा के 813वां उर्स-ए-पाक में हिस्सा लेने के लिए मलंग और कलंदर का ये जुलूस राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से अजमेर के लिए रवाना हुए थे.

इस दौरान रास्ते में मलंग और कलंदर ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए. उन्हें देखने के लिए भी बड़ी तादाद में में जायरीन और स्थानीय लोगो की भीड़ देखी गई. सभी कलंदर और मलंग दिल्ली महरौली स्थित दरगाह से रवाना होकर अलग-अलग दरगाह और मजार होते हुए और 24 दिन का पैदल सफर कर अजमेर पहुंचे. 

ख्वाजा के दरबार में देश में अमन चैन के लिए मांगी गई दुआ
दरगाह पर हाजिरी होते ही जुलूस में शामिल मलंग और कलंदर के साथ जायरीन ने दुआ मांगी. एक मलंग ने बताया कि  उन्होंने मजार शरीफ पर अपनी छड़ी पेश करते हुए देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी.उन्होंने कहा कि देश में भाईचारा और सद्भाव बना रहे और सभी मजहब एक दूसरे की इज्जत करते हुए प्रेम से रहे. इसी मकसद के साथ वह अलग-अलग जगह से झंडा और छड़ी लेकर निकलते हैं. और हर साल की तरह आज भी उन्होंने अपनी छड़ी चढ़ाते हुए ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर माथा टेका और अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी.

वहीं, ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं. इसे लेकर आज पुलिस लाइन मैदान में बैठक की गई, जिसमें रेंज डीआईजी ओम प्रकाश और एसपी वंदिता राणा ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को कार्य व्यवस्था के बारे में ब्रीफ किया. 

 5000 पुलिसकर्मी, 50 IPS उर्स की ड्यूटी में तैनात
आज चांद रात है और अगर आज चांद दिखाई देता है तो कल से उर्स की विधिवत शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से 5000 पुलिसकर्मी उर्स की ड्यूटी में तैनात रहेंगे. 50 सीनियर आईपीएस अफसरों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है जो पूरी व्यवस्था को 12 सेक्टर में विभाजित किए जाने के प्रभारी रहेंगे. इसमें दरगाह के अंदर का कैंपस, दरगाह के बाहर का क्षेत्र, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले बाजार शामिल रहेंगे.

पाक के जायरीन के लिए खास इंतजाम
इसके साथ ही उर्स में पाकिस्तान से आने वाले जायरीन के लिए पुलिस और प्रशासन की तरफ से तैयारी की जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से जो प्रोटोकॉल तय है. उसके मुताबिक सभी काम किया जा रहे हैं. रेंज डीआईजी ओम प्रकाश ने बताया कि उर्स के दौरान बड़ी तादाद में जायरीन आते हैं और चोरी और पॉकेटमारी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इसको लेकर भी सादा कपड़ों में पुलिस की टीम लगातार निगरानी करेगी.

Trending news