जमशेदपुर: जमशेदपुर में लगातार हो रहे एटीएम क्लोन के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से एटीएम क्लोन कर लोगों को चूना लगाने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से लगभग 72 एटीएम कार्ड 9500 नगद रुपए, एक कार और कई सामान सहित दो मोबाइल फोन को पुलिस ने जब्त कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गया के रहने वाले हैं आरोपी
जमशेदपुर पुलिस की एक टीम ने देवघर जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी प्रभात कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी लोगों का एटीएम क्लोन कर उनके खाते से पैसे गायब कर दिया करते थे. इतना ही नहीं लोगों को फोन कर उनका ओटीपी नंबर लेकर भी उनके खाते से रुपए निकाल लिया करते थे. एसएसपी ने बताया कि दोनों बिहार के गया जिला के निवासी हैं. दोनों अलग-अलग शहरों में जाकर कुछ दिनों तक इसी प्रकार से लोगों को चूना लगाकर फिर वहां से भाग जाते थे.


ये भी पढ़ें- तिलैया डैम में वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन, 17 अगस्त तक नि:शुल्क लुत्फ उठाएं


देवघर से किया गिरफ्तार 
बीते दिनों शहर में लगातार एटीएम कार्ड बदलकर अवैध निकासी के मामले सामने आ रहे थे. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता और डीएसपी पटमदा सुमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गई. आरोपियों की पहचान करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को देवघर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में यह जानकारी सामने आई की ये गैंग कई राज्य के शहरों में घटना को अंजाम दे चुका है. गैंग के द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद शहर को छोड़ दिया जाता है. फिर गैंग दूसरे शहर में घटना को अंजाम देने के लिए निकल पड़ता है. गैंग के सदस्य रुपए का इस्तेमाल अय्याशी के लिए करते थे. ये लोग महंगे सामान और कपड़ों के अलावा कार खरीदकर अय्याशी करते थे. पुलिस इसके अन्य बैंक खाते और साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.