Jamshedpur: झारखंड में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है. राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बादल गरजने के साथ वज्रपात भी हुआ है. वहीं, जमशेदपुर से सटे पोटका थाना के अंतर्गत वज्रपात का कहर जारी है. बारिश के साथ वज्रपात के कारण यहां पर 5 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 लोग आए वज्रपात की चपेट में
दरअसल, राज्य में लगातार बारिश के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र के अंतर्गत मटकू पंचायत के तिलाईडीह में इन दिनों बारिश के साथ वज्रपात के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है. यहां पर बुधवार देर शाम को तेज बारिश के साथ वज्रपात की चपेट में आने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, इस घटना के बाद लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. जिसमें से 22 साल के राहुल सरदार और 26 साल के सोदरा सरदार शामिल हैं.


घायलों का इलाज जारी
इसके अलावा घायलों में डेब्यू सरदार, शिवनाथ सरदार और दुलाल सरदार शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि देर शाम को तेज बारिश के दौरान सभी लोग बचते हुए गांव में ही एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इसी दौरान जोरदार वज्रपात हुआ, जिससे सभी लोग बेहोश हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद घायलों को विधायक संजीव सरदार की एम्बुलेंस से पोटका सीएचसी और गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल जमशेदपुर ले जाया गया. विधायक संजीव सरदार सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर उनके समक्ष संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए वे हर संभव सहयोग देंगे. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. 


(रिपोर्टर-आशीष कुमार तिवारी)


ये भी पढ़िये: मुजफ्फरपुर में डेंगू का कहर जारी, स्वास्थ्य विभाग ने दिए निर्देश, 18 मामलों की हुई पुष्टी