बोकारो में नाबालिग बच्ची को लेकर भागा अधेड़, इलाके में मची सनसनी
झारखंड के बोकारो में एक हैरान करने वाला मामला सामना आया है. यहां दो बच्चों का पिता पड़ोस में रहने वाली एक 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर भगा ले गया.
Bokaro: झारखंड के बोकारो में एक हैरान करने वाला मामला सामना आया है. यहां दो बच्चों का पिता पड़ोस में रहने वाली एक 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. ये मामला लोगों को तब पता चला, जब दोनों ही अपने घरों से लापता पाए गए.
जिसके बाद बच्ची के परिजनों में पुलिस स्टेशन में जाकर इस मामल की रिपोर्ट्स दर्ज करा दी है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
इस मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि आरोपी पिछले काफी समय से बच्ची से घुलने-मिलने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद दोनों ही अचानक से गायब हो गए. जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने बालीडीह थाना पुलिस में इस बात की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें: Bihar: संशोधित नगरपालिका अधिनियम के खिलाफ मेयर-डिप्टी मेयर ने की बैठक, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
इस मामले पर बालीडीह थाना के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने कहा कि परिजनों का आवेदन मिला है. लिस पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुट गई है. जल्द ही बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा और आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.