PM Modi: पीएम मोदी के स्वागत में दुल्हन की तरह सज रहा जमशेदपुर, यहां देखें तैयारियों की तस्वीर
Jharkhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 सितंबर को जमशेदपुर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी इस दिन तीन कार्यक्रम में शामिल होने के साथ साथ रोड शो भी करेंगे. पीएम मोदी के स्वागत के लिए जमशेदपुर शहर को दुल्हन की तरह सजाया सावरा जा रहा है.
झारखंड की कला संस्कृति
पेंटिंग के जरिए झारखंड की कला संस्कृति को दिखाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं सरकारी अधिकारी हो या फिर निजी कंपनियां सभी प्रधानमंत्री के स्वागत में जुटे हुए है.
झारखंडी लोक कला
शहर की दीवारों पर जगह जगह झारखंडी लोक कला को दर्शाते हुए सोहराय, पैटकर, और कोहबर जैसी पारंपरिक चित्रकलाएं पेंटिंग बनाई जा गई है.
जमशेदपुर शहर
खास बात ये कि इन पेंटिंग्स को किसी पेशेवर कलाकार ने नहीं, बल्कि स्कूल के बच्चों द्वारा तैयार किया जा रहा है.
वंदे भारत ट्रेन
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितम्बर को जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. साथ ही इस दिन अन्य राज्यों को मिलाकर कुल 11 वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे.
टाटानगर रेलवे स्टेशन
वहीं टाटानगर रेलवे स्टेशन पर तैयारियां पूरी हो चुकी है. वन्दे भारत ट्रेन यार्ड मे ख़डी है, जिसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री करेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में एक आम सभा को संबोधित करेंगे.
इनपुट- रंजीत कुमार ओझा