Jharkhand: अब झारखंड के तीन शहरो में कोलकाता की तर्ज पर ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जायेगी. जिसमें रांची, जमशेदपुर और धनबाद शामिल है. 25 जुलाई, 2024 दिन गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई मीटिंग हुई. इस मीटिंग में यह फैसला लिया गया है. बैठक के दौरान रांची में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक सिस्टम की समीक्षा की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस दौरान डीजीपी ने ट्रैफिक सिस्टम को सही तरीके से  संचालित करने के लिए पुलिसकर्मियों की मौजूदगी और जरुरत पर जोर दिया है. इतना ही नहीं गृह रक्षा वाहिनी से मदद लेने का निर्देश दिया गया है.


मीटिंग के दौरान त्रिस्तरीय कमेटी ने अन्य राज्यों में ट्रैफिक सिस्टम की स्टडी कर पावर प्रजेंटेशन दिया गया. जिसमें ट्रैफिक पोस्ट को सुविधायुक्त बनाने के लिए पुरुष और महिला ट्रैफिक पुलिस के लिए अलग-अलग शौचालय, पानी की व्यवस्था समेत अन्य कई सुविधाओं का प्रस्ताव रखा गया है. पोस्ट में 10 लोगों के बैठने की व्यवस्था के अलावा दरवाजा, फॉल्स सिलिंग, खिड़की, पंखा, लाइट और एग्जॉस्ट फैन लगाने का भी प्रस्ताव रखा गया है.


रांची, धनबाद और जमशेदपुर करने के लिए 150 करोड़ देगा केंद्र
झारखंड के तीन प्रमुख शहरों रांची, धनबाद और जमशेदपुर में पर्यावरण सुरक्षा और वायु गुणवत्ता बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार ने 150 करोड़ रुपये की राशि देने पर सहमति जताई है. इससे संबंधित प्रस्ताव को केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) की सातवीं संचालन समिति की बैठक में मंजूरी दी गई. बैठक में झारखंड के नगर विकास और आवास सचिव अरवा राजकमल ने भाग लिया.



उन्होंने कहा कि झारखंड के लिए वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए 2023-24 में कोई फंड जारी नहीं किया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में सहायता का आग्रह किया. इस पर संचालन समिति ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CHCB) की ओर से उपलब्ध कराए गए वायु गुणवत्ता मानकों के आंकड़ों के आधार पर झारखंड को 2024-25 के लिए 150 करोड़ आवंटित करने का निर्णय लिया.


सीपीसीबी ने वायु गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम में फंडिंग के लिए निर्धारित मापदंडों पर धनबाद शहर को 100 में से 100 और रांची एवं जमशेदपुर को 75 अंक दिए. इस आधार पर मंजूर की गई फंडिंग का उपयोग तीनों शहरों के शहरी निकाय मशीन और अन्य उपस्कर की खरीद, जल निकाय के पुनर्जीवन और वृक्षारोपण में कर सकते हैं.