Jamtara News: झारखंड के जामताड़ा जिले में इन दिनों एक अज्ञात बीमारी लोगों का काल बनी हुई है. इस बीमारी के कारण अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. घटना करमाटांड़ के नेंगराटांड़ पहाड़िया गांव की है. यहां पिछले कुछ दिनों में 6 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इन लोगों की मौत किस बीमारी के कारण हुई है. मंगलवार (10 सितंबर) को स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने के लिए गांव पहुंची. मृतकों में हकीम पुजहर, दुरिया पुहराइन, विवेक कुमार, सरिता पुहराइन, फूलकुमारी पुहराइन और जलेशर पुजहर शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सही तरीके से लोगों की जांच नहीं कर रही है. लोगों ने बताया कि गांव में डेंगू की अफवाह फैल गई है. स्वास्थ्य विभाग के लोग केवल दवा देकर चले जाते हैं. गांव में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग अभी भी बीमार पड़े हुए हैं. इलाज के नाम पर स्वास्थ्य विभाग सिर्फ दवा देकर लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहा है. ग्रामीण बैल बकरी बेचकर अपना इलाज करवा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- Aids: बिहार में पैर पसारता जा रहा एड्स, सावधान! इन लोगों को बना रहा अपना शिकार


बता दें कि पहाड़िया जनजाति सरकार के द्वारा संरक्षित जनजाति है और उनकी संख्या बहुत कम है. यहां कुछ लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है. वहीं, अधिकतर लोगों के पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं है. ऐसे में इस जनजाति के 6 लोगों की मौत से सिस्टम पर सवाल खड़े करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में करीब 30 से 40 घर पुजहर समाज के हैं. जिनकी आबादी करीब 100 से 150 के बीच है जो आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!