जमुई: बिहार के जमुई में बंध्याकरण ऑपरेशन का लक्ष्य को पूरा करने को लेकर अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र मलयपुर में बुधवार की शाम 20 महिलाओं का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद पीएचसी का लक्ष्य तो पूरा हो गया, लेकिन बंध्याकरण करा चुकी चार महिलाओं का जीवन दांव पर लगा दिया. इसमें स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही स्पष्ट रूप से नजर आई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, 20 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन करने के बाद 16 को तो बेड मुहैया कराया गया, परंतु चार महिलाओं को बेड नहीं रहने का हवाला देकर अस्पताल के बरामदे पर सुला दिया गया. इसमें लखीसराय के बसुआचक गांव निवासी कविता कुमारी, लखीसराय के शर्मा गांव निवासी दुखनी देवी, बरहट के बरियारपुर गांव निवासी गीता देवी और लभेद की सुधा देवी आदि शामिल हैं. 


मरीजों के स्वजनों ने बताया कि मलयपुर स्थित -प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में निजी एजेंसी द्वारा सभी महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया है. अस्पताल में तीन बेड खाली पड़ा हुआ था. उसे अस्पताल प्रबंधन द्वारा इमरजेंसी मरीज के लिए रिजर्व रखा गया था. बताया जाता है कि बंध्याकरण के बाद एजेंसी द्वारा पांच दिन के लिए टेबलेट महिलाओं को दिया गया, जबकि कई अन्य दवाइयां बाहर से खरीदकर लाई गई थी. 


अस्पताल में बंध्याकरण करने पहुंची स्वजन रजिया देवी ने बताया कि अस्पताल में पानी पीने की समुचित व्यवस्था नहीं हैं. जिस नल का पानी शौचालय के लिए प्रयोग किया जाता है. उसी नल से मरीजों को पानी पीना मजबूरी बन जाता है. बताया जाता है कि महिलाओं का प्रसव और अन्य कार्य होने पर उसी नल के पानी का प्रयोग किया जाता है. शौचालय से भी दुर्गंध आती है. इसमें महिलाएं शौचालय में जाने से परहेज करती हैं. रात में दो एएनएम रहती है. अस्पताल में बंध्याकरण तो बरहट स्थित पीएचसी में होना था, लेकिन पीएचसी में पर्याप्त जगह नहीं रहने के कारण अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र मलयपुर में किया जा रहा था. 


अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र मलयपुर में बुधवार की शाम दो एएनएम की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन एक एएनएम सविता कुमारी ड्यूटी पर मौजूद थी. अस्पताल के एक कर्मी के नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि दूसरी एएनएम आज आई ही नहीं. अस्पताल में कोई गार्ड नहीं है. इससे रात के समय में एएनएम को अकेले में रहने में परेशानी होती है. अस्पताल में एकमात्र होम्योपैथिक चिकित्सक ही सभी प्रकार के मरीजों का इलाज करते हैं.
इनपुट- अभिषेक निराला, जमुई 


यह भी पढ़ें- Siwan News:सीवान में शहीद मुद्रिका राम की मूर्ति गायब, ग्रामीणों ने लगाया असामाजिक तत्वों पर मूर्ति उखाड़ ले जाने का आरोप