पटना : बिहार के जमुई जिले में जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तारामंडल का निर्माण होगा. यह बिहार का चौथा जिला होगा जहां ऐसा तारामंडल बनेगा. इसके लिए राज्य सरकार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह को श्रेय दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तारामंडल के निर्माण के लिए दो एकड़ जमीन की आवश्यकता है, जिसे चिन्हित करके जिला प्रशासन ने प्रस्ताव भेज दिया है. विभागीय स्तर पर जमीन का निरीक्षण करने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. इससे पहले पटना, गया और दरभंगा में भी तारामंडल का निर्माण किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के लिए बता दें कि जमुई के लिए यह एक बड़ी सौगात होगी. इसका निर्माण सिकहरिया इलाके में होगा, जो जमुई शहर के समीप स्थित है. अब जिले के लोग इस तारामंडल में बैठकर दिन में भी खगोलीय दुनिया की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. उन्हें इसके लिए पटना नहीं जाना पड़ेगा. चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने बिहार सरकार में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण करते समय यह घोषणा की थी कि जमुई जिले को भी तारामंडल का तोहफा मिलेगा. उनकी यह घोषणा अब हकीकत बनने जा रही है. यह पूरे जिले के लोगों के लिए गर्व की बात है.


नीतीश सरकार के निर्देशानुसार इस क्षेत्र में पहले से ही कृषि विज्ञान केंद्र, महिला थाना, उत्पाद थाना, ईवीएम वेयरहाउस और माप-तौल विभाग के कार्यालय का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा अन्य कई कार्यालय खोलने की भी तैयारी है. यहां से कुछ दूरी पर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भी स्थित है. यही समीप में कटौना बाईपास सड़क भी है, जिससे लोग आसानी से पहुंच सकते हैं. इस तारामंडल के बनने से जमुई जिले के लोग खगोलीय ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे और बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी. यह परियोजना जिले के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी. तारामंडल का निर्माण न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी फायदेमंद साबित होगा. जमुई जिले के लोगों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि होगी और वे गर्व महसूस करेंगे.


ये भी पढ़िए- Finance Ministers of India: 77 साल में देश में बन चुके 39 वित्त मंत्री, बिहार को कोई नहीं