Bihar Crime News: बिहार के ADG जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक, नीतीश कुमार की सरकार में अपराध पर लगाम लगी है. एडीजी के अनुसार, प्रदेश में हत्याओं का आंकड़ा साल-दर-साल घटा है. उन्होंने बताया कि बीते 24 साल मे सबसे कम हत्या की दर 2023 में दर्ज हुई है. हालांकि, प्रदेश के ताजा हालात कुछ और ही स्थिति बयां कर रहे हैं. लूट, रेप और हत्या जैसे संगीन अपराध हर रोज सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जमुई से सामने आया है. यहां एक युवक की बड़ी निर्ममता से पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के महुआगढ़ निवासी बनारसी तांती के पुत्र सनोज तांती (40) की गुरुवार को पत्थर से कूचकर हत्या करने के साथ शव को नदी में फेंक दिया गया. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मृतक सनोज अपराधी प्रवृत्ति का था. उसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. सिर्फ लक्ष्मीपुर थाने में उसके खिलाफ आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं. इसमें हत्या लूट दुष्कर्म सहित मामले हैं. 2 महीने पहले ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है. मृतक के चाचा इंद्रदेव तांती ने बताया कि बुधवार (17 जुलाई) की शाम लगभग 7:00 बजे के आसपास सनोज अपने घर से किसी के फोन करने के बाद निकाला था. उसके बाद नहीं लौटा. हम लोगों को संदेह हुई तब रात 11:00 बजे इसको फोन किया गया तो मोबाइल बंद बताया. इसके बाद हम लोग सुबह 11:00 बजे थाना पहुंचे लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस के द्वारा भी खोज भी की गई.


ये भी पढ़ें- बिहार की प्रेमिका ने डाला शादी का दबाव तो प्रेमी ने कर दी हत्या, पहाड़ पर मिला शव



परिजनों ने बताया कि इसके बाद लगभग 2:00 बजे इसकी सूचना मिली उसका शव सिंघिया नदी किनारे झाड़ी में देखा गया है. इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर एसीडीपीओ सतीश सुमन तथा थानाध्यक्ष आलोक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सनोज की हत्या गांव से कुछ दूर पहले मड़ैया बथान से पहलो बहियार में की गई. इसके बाद शव को लगभग 500 मीटर दूर नदी में फेंक दिया गया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. 


ये भी पढ़ें- Bhagalpur: भतीजे के प्यार में घर छोड़कर भागी, लौटी तो करना पड़ा सुसाइड! जानें क्यों



दूसरी ओर सीवान में बेखौफ अपराधियों ने किराना दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में दुकानदार सहित 2 लोग जख्मी हो गए. इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना में जख्मी दोनों व्यक्तियों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. जख्मी दोनों व्यक्ति खतरे से बाहर बताए जा रहे है. घटना सराय थाना क्षेत्र के वैशाखी बाजार की है. घायल व्यक्तियों में वैशाखी गांव निवासी सकलदीप महतो के बेटे बालिस्टर महतो और स्वर्गीय कपिल देव सिंह के बेटे दीनानाथ सिंह शामिल हैं. बताया जा रहा है कि जख्मी दुकानदार बालिस्टर महतो अपने दुकान पर बैठा हुआ था. वहीं उसकी दुकान पर गांव के ही कुछ व्यक्ति बैठकर बात कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर तीन अपराधी आए और एक फायर करके फरार हो गए.