Bihar News: 4 महीने से पदभार के लिए दर-दर भटक रहे हैं नए नाजीर, ट्रांसफर के बाद भी निपटा रहे पुराने काम
Bihar News: जमुई जिले में प्रखंड कार्यालय में नवपदस्थापित नाजिर राजेन्द्र पासवान ने निवर्तमान नाजिर रूपेश कुमार झा पर नजारत संबोधित कार्यभार तबादले के 3 माह पूरे हो जाने के बाद अब तक नहीं देने का आरोप लगाया है.
जमुई: बिहार के जमुई जिले में सोमवार को बरहट प्रखंड कार्यालय में एक अजब ही नजारा देखने को मिला. प्रखंड कार्यालय में नवपदस्थापित नाजिर राजेन्द्र पासवान ने निवर्तमान नाजिर रूपेश कुमार झा पर नजारत संबोधित कार्यभार तबादले के तीन माह पूरे हो जाने के बाद अब तक नहीं देने का आरोप लगाया है.
दरअसल, सोमवार को बरहट प्रखंड कार्यालय में एक व्यक्ति के आंख में आंसू लिए कभी इस टेबल तो कभी उस टेबल पर घूमते नजर आए। पूछने पर उन्होंने अपना नाम राजेंद्र पासवान बताया। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को समाहरणालय से जारी तबादले की लिस्ट के अनुसार उन्होंने अनुमंडल कार्यालय से प्रखंड कार्यालय में बड़ा बाबू के पद पर अपना योगदान दिया, लेकिन उनको प्रखंड कार्यालय का नाजिर बना दिया गया. जिसके बाद से वो लगातार प्रभाव को लेकर चक्कर लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: गड्ढे में जा गिरी विदेशी पर्यटकों से भरी बस, आठ लोग घायल, तीन की हालत गंभीर
लेकिन निवर्तमान नाजीर रूपेश कुमार झा का तबादला प्रखंड कार्यालय चकाई होने के बाद एक महीने में ही डिप्टेशन पर प्रखंड कार्यालय सिकंदरा हो गया. लेकिन जब भी उनसे प्रभार मांगा जाता है तो वो टालमटोल कर डिप्टेशन से लौट आने के बाद प्रभार देने की बात कहते हैं. पिछले 4 महीने से किसी न किसी दिन में वह प्रखंड के कार्यालय में किसी न किसी काम को लेकर बरहट ब्लॉक में सिस्टम पर कुछ ना कुछ काम करते नजर आ जाते हैं. लेकिन पदभार देने की उन्हें फुर्सत नहीं है.
जिसको लेकर बीडीओ श्रवण कुमार से प्रभार दिलवाने की बात कई बार कहा गया. लेकिन अब तक निवर्तमान नाजिर द्वारा अब तक कार्यपालक पदाधिकारी पंजी, योजना पंजी, कैसे और बैठक पंजी का प्रभार नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि निवर्तमान नाजिर द्वारा जुगाड़ लगा कर फिर से बरहट कार्यलय आने की मंशा है. जिसको लेकर वे अब तक प्रभार नहीं दे रहे हैं. जबकि वो सोमवार को भी प्रखंड कार्यालय बरहट आए और कई कागजात पर काम कर रहे थे.
कार्यभार मांगने पर वे मेरी बातों को अनसुना कर डिप्टेशन से लौट कर आने के बाद प्रभार देने की बात बोलकर कार्यालय से निकल पढ़ते हैं और बीडीओ साहब भी इसमें कुछ भी नहीं बोलते हैं. दोनों आपस में गोल मटोल बात कर लेते हैं और बीडीओ साहब और नाजीर रूपेश झा का क्या सांठगांठ है या समझ से परे है. वहीं इस मामले में बरहट प्रखंड के नीवर्तमान नजीर रूपेश कुमार झा ने कहा नजारत संबंधित सभी कार्यभार सौंप दिया गया है. पुराने योजनाओं के कई रजिस्टर अभी ऑडिटर के पास है. अभी फिलहाल चकाई से सिकंदरा डिप्टेशन पर हैं. आने के बाद पूरी तरह से सभी रजिस्टर को दे दूंगा. नए योजनाओं को खोलने के लिए वे स्वत्रंत हैं. वही इस पर जमुई जिला अधिकारी अभिलाषा शर्मा ने कहा मामले की जानकारी नहीं है. जल्द ही मामले से अवगत होकर इसको दिखवा लेती हूं.
इनपुट- अभिषेक निराला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!