Bihar Train Accident: जमुई जिले में झाझा स्टेशन के आउटर के पास एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई, जिसकी वजह से झाझा जसीडीह मुख्य रेलखंड के अप लाइन पर बेपटरी रेलगाड़ी का कुछ हिस्सा जा फसा. बताया जा रहा है कि करीब 3:30 बजे दोपहर बाद से ही अप लाइन की तमाम ट्रेनें बाधित हैं. हालांकि, ART अर्थात एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन की टीम और रेलकर्मी लगातार बेपटरी मालगाड़ी की स्थिति दुरुस्त करने में लगे हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मालगाड़ी पर पटरी होने से 18183 टाटा आरा एक्सप्रेस घोड़पारन स्टेशन में, वंदे भारत एक्सप्रेस नरगंजो स्टेशन में, 22643 एर्नाकुलम एक्सप्रेस सिमुलतला स्टेशन में,12369 हावड़ा हरिद्वार एक्सप्रेस 15233 मैथिली एक्सप्रेस जसीडीह स्टेशन में, 123 15 कोलकाता उदयपुर अनन्या एक्सप्रेस मधुपुर में, 120 23 जनशताब्दी एक्सप्रेस विद्यासागर स्टेशन में खड़ी है. अप रिसीविंग लाइन 2 में एक मालगाड़ी के डिरेल होने और पटरी के दो टुकड़ों में बंट जाने की घटना से उबरने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम घंटों से लगी हुई है. काम पूरा होने के बाद जल्द से जल्द परिचालन बहाल कर दिए जाने का अधिकारियों ने आश्वासन दिया.


इधर, अप लाइन पर ट्रेनों के परिचालन न होने से यात्री परेशान हैं. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन के टिकट लगातार काटे जा रहे हैं परंतु ट्रेन का कोई अता पता नहीं है जिसकी वजह से हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, रेल कर्मियों की मानें तो लगभग एक दो घंटे और लगेंगे तब अपलाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा.


यह भी पढ़ें:आधुनिक सुविधाओं से लैस हो रहा बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन, जब बन जाएगा पहचान नहीं पाएंगे


वहीं पूरे मामले को लेकर झाझा रेलवे वरीय मंडल विद्युत अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि मालगाड़ी डिटेल हुई है हम लोग लगातार युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं कई महत्वपूर्ण सुपरफास्ट ट्रेन लेट हो रही है. बहुत जल्द परिचालन को सुचारू रूप से शुरू कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:IPL खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने CM नीतीश कुमार से मुलाकात की, देखें तस्वीरें


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!