इस गैलेक्सी में एक नहीं, दो-दो ब्लैक होल हैं! हबल स्पेस टेलीस्कोप के नए फोटो में दिखा गजब नजारा
Advertisement
trendingNow12555778

इस गैलेक्सी में एक नहीं, दो-दो ब्लैक होल हैं! हबल स्पेस टेलीस्कोप के नए फोटो में दिखा गजब नजारा

Hubble Telescope New Image: हबल स्पेस टेलीस्कोप से ली गई यह तस्वीर एक विशालकाय आकाशगंगा NGC 5643 की है. इसके केंद्र में तो सुपरमैसिव ब्लैक होल है ही, बाहरी क्षेत्र में एक और ब्लैक होल होने की प्रबल संभावना है.

इस गैलेक्सी में एक नहीं, दो-दो ब्लैक होल हैं! हबल स्पेस टेलीस्कोप के नए फोटो में दिखा गजब नजारा

Hubble Telescope Images: हबल स्पेस टेलीस्कोप ने हमें एक विशालकाय सर्पिल आकाशगंगा का नया रूप दिखाया है. NGC 5643 नामक यह आकाशगंगा हमारी पृथ्‍वी से करीब 40 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है. यह एक 'ग्रैंड डिजाइन स्पाइरल' कही जाती है जिसका मतलब बड़े और स्पष्ट सर्पिल भुजाओं वाली आकाशगंगा से होता है. हबल ने हमें NGC 5643 का शानदार नजारा दिखाया है जिसमें उसकी दोनों बड़ी, सर्पिल भुजाएं, चमकदार तारे और दीप्तिमान कोर नजर आ रहा है. इस गैलेक्सी की एक दिलचस्प बात यह है कि इसमें एक नहीं, दो-दो ब्लैक होल हैं. केंद्र में एक सुपरमैसिव ब्लैक होल है और उससे भी चमकदार ब्लैक होल इसके बाहरी क्षेत्र में है.

NGC 5643 की यह फोटो यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) ने जारी की है. हबल, ESA और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA का संयुक्त मिशन है. यह ब्रह्मांड को तीन तरह के प्रकाश में देखता है: विजिबल लाइट यानी जो हम और आप देख पाते हैं, अल्ट्रावायलेट और नियर-इन्फ्रारेड.

'कोर से ज्यादा चमकदार है दूसरा ब्लैक होल'

ESA ने एक बयान में कहा, इस आकाशगंगा में दो बड़ी, घुमावदार सर्पिल भुजाएं हैं, जो युवा, चमकीले नीले सितारों से घिरी हुई हैं. आकाशगंगा की भुजाएं लाल-भूरे रंग की धूल और तारा निर्माण के गुलाबी चमकते क्षेत्रों से जुड़ी हुई हैं. बयान के अनुसार, NGC 5643 की तस्वीरों ने एक खास तौर पर चमकीले गैलेक्टिक कोर को भी दिखाया है, जिसे सक्रिय गैलेक्टिक नाभिक (AGN) कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: सुपरमैसिव ब्लैक होल से निकला जेट अंतरिक्ष में किसी रहस्यमय चीज से टकराया, NASA की हैरान करने वाली खोज

एक्टिव गैलेक्टिक न्यूक्लियस (AGN) बेहद चमकदार नजर आते हैं क्योंकि वहां एक केंद्रीय सुपरमैसिव ब्लैक होल होता है जो बड़ी तेजी से नजदीकी गैस और धूल को लील रहा होता है. इस वजह से AGN से इतना रेडिएशन बाहर निकलता है जो बाकी आकाशगंगा के सारे प्रकाश को से भी चमकदार होता है.

fallback
हबल स्पेस टेलीस्कोप से लिया गया NGC 5643 गैलेक्सी का फोटो. नीचे की ओर दिख रही चमकदार चीज छुटकू ब्लैक होल है. (Photo : NASA/ESA/Hubble)

हालांकि, एक्स-रे में देखने पर NGC 5643 में AGN से भी चमकदार चीज नजर आती है. इस चीज को NGC 5643 X-1 कहते हैं जिसका पता ESA के XMM-Newton X-ray टेलीस्कोप से लगाया गया था. आकाशगंगा के बाहरी इलाके में स्थित, NGC 5643 X-1 के बारे में माना जाता है कि यह एक छोटा ब्लैक होल है जिसका द्रव्यमान सूर्य से करीब 30 गुना ज्यादा है.

हमारी आकाशगंगा बचपन में कैसी रही होगी? NASA के James Webb Space Telescope ने ब्रह्मांड में 13.2 अरब साल पीछे जाकर दिखाया

यह ब्लैक होल अपने साथी तारे का पदार्थ बड़ी तेजी से खींच रहा है. इसकी वजह से ब्लैक होल के चारों तरफ, AGN जैसी बेहद गर्म डिस्क बनती है जो इस मामले में आकाशगंगा के कोर से भी चमकदार हो गई है.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news