जमुई: जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जागंज में बुधवार की सुबह करीब 7:00 बजे एक युवक भगवान कुमार को गोली मार दी गई. भगवान कुमार गरीबन साव का बेटा है, जो अक्सर जुट और प्लास्टिक के बोरे का व्यापार करता था. सुबह अपने दुकान खोलने के दौरान भगवान कुमार को उनके पड़ोसी रिशु साव और दीपक साव ने गोली मारी. दोनों बोरा लेने के बहाने भगवान कुमार के दुकान पर आए थे और साथ में एक अज्ञात युवक बाइक से आया था। गोली भगवान कुमार की छाती में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भगवान कुमार के परिवार वाले उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने पाया कि गोली छाती में फंसी हुई है. इसके बाद डॉक्टर घनश्याम सुमन ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. भगवान कुमार के पिता गरीबन साव ने बताया कि उनका कुछ वर्षों से पड़ोसी अरुण साव के साथ जमीनी विवाद चल रहा था और इसी विवाद को लेकर यह घटना घटित हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि गोली मारने से पहले अरुण साव और उनकी पत्नी ने पूरी घटना की रेकी की थी.


पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. सिकंदरा थाना के इंस्पेक्टर मिंटू सिंह ने कहा कि घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. हालांकि, अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई में जुटी हुई है. फिलहाल सभी आरोपित फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.


ये भी पढ़िए-  सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश, इन राशियों के खुलेंगे सफलता के नए रास्ते