Jamui News: बिहार के जमुई में परिवहन विभाग के डीटीओ और एमवीआई का सड़क पर उतरना मतलब वाहनों का चालान काटना, अक्सर ऐसा ही माना और देखा जाता है, लेकिन आज जमुई जिले के परिवहन विभाग के द्वारा एक अनोखी पहल की गई है. जो शहर में चर्चा का विषय बन गया है. चर्चा हो भी क्यों नहीं क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि डीटीओ और एमवीआई अगर सड़क पर हैं, तो दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: इस दिन से पटना में बदल जाएगा ट्रैफिक नियम, घर से निकलने से पहले जान ले सारी डिटेल


रोड पर आने-जाने वाले हर एक की नजर रहती है कि पता नहीं किसका चालान कट जाए, लेकिन आज परिवहन विभाग ने ऐसा कुछ कारनामा किया है, जो काबिले तारीफ मानी जा रही है. क्योंकि जमुई डीटीओ इरफान आलम और एमवीआई के द्वारा बीच सड़क पर बिना हेलमेट चलने वाले लोगों को रोककर गुलाब का फूल और माला पहनाया गया और उन्हें बिना हेलमेट नहीं चलने का आग्रह और संदेश देने का प्रयास किया गया है.


दरअसल जमुई डीटीओ इरफान आलम और एमवीआई के द्वारा बीच सड़क पर उतरकर बिना हेलमेट के चलने वाले हर एक बाइक सवार लोगों को रोक कर एक गुलाब का फूल और माला पहनाया गया है. इसके साथ ही ये संदेश भी दिया गया कि हेलमेट को ना समझो बोझ, जीवन रक्षा के लिए किया गया यह खोज, यह कहकर उनके द्वारा लोगों को हेलमेट पहनकर चलने का हिदायत भी दिया है. 


ये भी पढ़ें: 'मुखिया जी वंशावली बना दीजिए', रिश्वत मांगा, नहीं मिला तो युवक की रॉड से कर दी पिटाई


साथ ही ये भी कहा गया है कि अगर आगे से ऐसा नहीं करेंगे तो चालान काटा जाएगा. आज हम इसलिए छोड़ रहे हैं कि लोग हेलमेट के महत्व को समझें और हेलमेट पहन कर चले क्योंकि हेलमेट पहनने से एक्सीडेंट होने के बाद जान बचाई जा सकती है. पिछले दिनों ऐसा देखा गया कि एक्सीडेंट से मरने वाले अधिकतर बाइक सवार ही होते हैं. इसको रोकने के लिए विभाग के द्वारा यह पहल शुरू की गई है.


इनपुट - अभिषेक निरला


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!