Patna Traffic Plan: इस दिन से पटना में बदल जाएगा ट्रैफिक नियम, घर से निकलने से पहले जान ले सारी डिटेल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2464184

Patna Traffic Plan: इस दिन से पटना में बदल जाएगा ट्रैफिक नियम, घर से निकलने से पहले जान ले सारी डिटेल

Patna Traffic Plan: राजधानी पटना में दुर्गा पूजा को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. नए ट्रैफिक प्लान को बनाया गया है. जिसके अनुसार ही लोगों को यात्रा करने के लिए रूट चुनना होगा. 

इस दिन से पटना में बदल जाएगा ट्रैफिक नियम, घर से निकलने से पहले जान ले सारी डिटेल

Patna Traffic News: पटना: देश में अभी दुर्गा पूजा की धूम है. राजधानी पटना में दुर्गा पूजा को लेकर पटना की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. बुधवार 9 अक्टूबर से शनिवार 12 अक्टूबर तक ट्रैफिक की नई व्यवस्था शहर में लागू रहेगी. हालांकि, इस दौरान एंबुलेंस, आपातकालीन और पास धारक वाहनों को छूट दी जाएगी.

दुर्गा पूजा को लेकर बने ट्रैफिक प्लान के अनुसार पटना के डाक बंगला चौराहे की तरफ कहीं से कोई वाहन नहीं जाएंगा. सगुना मोर से हवाई अड्डा जाने वाले छोटे वाहन बेली रोड में रुकनपुरा ,राजा बाजार ओवरब्रिज के नीचे जगदेव पथ से बीएमपी होते हुए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar Most Expensive Rice: बिहार में उगाए जाने वाले इन 6 चावलों की कीमत उड़ा देगी आपके होश, स्वाद और सुगंध में नहीं है कोई जोड़

हड़ताली मोड़ और आयकर गोलंबर जाने वाले वाहन रुकनपुरा और राजा बाजार फ्लाईओवर से जाएंगे. डिगा, पाटलिपुत्र, राजीव नगर जाने वाले वाहन आशियाना दीघा रोड होते हुए जाएंगे. हारताली चौक से पटना जंक्शन, बाईपास जाने वाले छोटे वाहन आयकर गोलंबर तक जाएंगे. वहां से वाहन आर ब्लॉक पुल या करबिगहिया होकर जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Actress Trisha Kar Madhu: कौन है भोजपुरी की सुपर हाॅट अभिनेत्री त्रिशा कर मधु, जिसकी बोल्डनेस के आगे फेल है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस

बेली रोड से गांधी मैदान जाने वाले छोटे वाहन वोल्टास मोड़ से विद्यापति मार्ग होकर जाएंगे. गांधी मैदान से बेली रोड जाने वाले छोटे और निजी वाहन छज्जू बाग रोड से सिन्हा लाइब्रेरी से दाहिने कोतवाली टी होते हुए जा सकेंगे. जीपीओ गोलंबर के ऊपर या नीचे से व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बुध मार्ग की ओर नहीं होगा. 

इनपुट - निषेद कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news