Maithili Thakur: मतदाताओं को जगाने आज जमुई आ रही मैथिली ठाकुर, निजी विवाह भवन में कार्यक्रम
Maithili Thakur in Jamui: बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका और राज्य चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर शुक्रवार यानी आज 12 अप्रैल को जमुई आ रही हैं. मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन शिल्पा विवाह भवन में प्रारंभ होगा.
जमुई: Maithili Thakur in Jamui: लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग की ओर से हर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान के भी कई तरीके के अख्तियार किए गए हैं.
मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन आज
इन्हीं तरीकों में से एक बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका और राज्य चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर शुक्रवार यानी आज 12 अप्रैल को जमुई आ रही हैं. मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन शिल्पा विवाह भवन में 11:00 बजे से प्रारंभ होगा. यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिल देव तिवारी ने दी है.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को जागरूक कर रही मैथिली
वहीं बीते दिन गुरुवार को नवादा के नगर भवन में लोक गायिका मैथिली ठाकुर द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं अपील किया गया. उन्होंने "आओ हम मतदान करें " गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया. उन्होंने अपनी भोजपुरी और मगही गीतों के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया.
जिले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित
'मेरा पहला वोट देश के लिए' अभियान अंतर्गत नवादा जिला में मतदाताओं को मतदान की निर्धारित तिथि 19 अप्रैल 2024 को अपने संबंधित मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए जिले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इस मौके पर डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा ,डीपीआरओ संजय कुमार ,सिविल सृजन रामकुमार समेत जीविका ,आंगनबाड़ी एवं शिक्षक /शिक्षिकाएं एवं शहर क़े आम मतदाता शामिल हुए. इस मौके पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया तथा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया ,जिसमें लोक गायिका मैथिली ठाकुर समेत सभी लोगों ने सेल्फी लिया.
इनपुट- अभिषेक निराला, जमुई
यह भी पढ़ें- 'अबकी बार बिहारी आपको कड़ा सबक़ सिखायेंगे...', तेजस्वी यादव ने साधा PM मोदी पर निशाना