Lok Sabha Election 2024: 4 अप्रैल को बिहार में हुंकार भरेंगे PM मोदी, जमुई से पहले चरण की सीटों को साधेंगे, मंच दिखेगी NDA की ताकत
PM Modi Jamui Rally: पीएम मोदी की जमुई रैली को लेकर भाजपाईयों के साथ-साथ चिराग पासवान भी काफी उत्साहित हैं. वह बड़ी बेसब्री से पीएम का इंतजार कर रहे हैं.
PM Modi Jamui Rally: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को बिहार की 4 सीटों पर मतदान होगा. इनमें गया औरंगाबाद नवादा और जमुई सीट शामिल हैं. बिहार में इस बार क्लीन स्वीप के लक्ष्य को साधने के लिए अब पीएम मोदी खुद मैदान में उतरने वाले हैं. पीएम मोदी आगामी 4 अप्रैल को बिहार की जमुई सीट से हुंकार भरने वाले हैं. पीएम मोदी की ये रैली जमुई के खैरा के बल्लोपुर गांव में होगी. प्रधानमंत्री यहां से पहले चरण की सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांग सकते हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव ऐलान होने के बाद से पीएम मोदी का ये पहला बिहार दौरा होगा. इस कारण से मंच से एनडीए की ताकत का भी प्रदर्शन किया जा सकता है.
वहीं पीएम मोदी की जमुई रैली को लेकर भाजपाईयों के साथ-साथ चिराग पासवान भी काफी उत्साहित हैं. वह बड़ी बेसब्री से पीएम का इंतजार कर रहे हैं. चिराग ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हुए विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए देश में 400 पार सीट का लक्ष्य भी हासिल करेगी. बता दें कि चिराग पासवान ने इस बार जमुई सीट से अपने बहनोई अरुण भारती को मैदान में उतारा है और खुद अपने पिता की परंपरागत सीट हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले पशुपति पारस, साथ में भतीजे प्रिंस राज भी मौजूद, जानें क्या हुई बात?
खास बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी इस बार भी बिहार में चुनावी सफर की शुरुआत जमुई से ही करेंगे. पिछले चुनाव भी वह 2 अप्रैल 2019 को जमुई आए थे और इस दौरान उन्होंने बल्लोपुर गांव में ही जनसभा को संबोधित किया था. इधर पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. सभा के लिए जर्मन हैंगर टेंट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं एसपीजी के अधिकारियों ने सभा स्थल का जायजा भी लिया. इसके अलावा पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी से लेकर प्रशासनिक महकमे के तमाम आलाधिकारियों ने सभा स्थल का जायजा लिया.