Bihar Cabinet विस्तार में देरी का केंद्रीय मंत्रिमंडल कनेक्शन, RJD के दावे पर JDU ने लगाई मुहर
Advertisement

Bihar Cabinet विस्तार में देरी का केंद्रीय मंत्रिमंडल कनेक्शन, RJD के दावे पर JDU ने लगाई मुहर

JDU कोटे से पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि फैसला हमारे नेता नीतीश कुमार लेंगे, लेकिन हमलोग NDA गठबंधन में हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल में JDU को शेयर मिलना ही चाहिए. हमारी पार्टी और नेताओं को नेतृत्व का अवसर मिलना चाहिए.

Bihar Cabinet विस्तार में देरी का केंद्रीय मंत्रिमंडल कनेक्शन, RJD के दावे पर JDU ने लगाई मुहर.

Patna: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगातार रस्साकशी जारी है. RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानन्द तिवारी ने इस बीच बड़ा दावा किया है. RJD नेता का दावा है कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार में विलंब की वजह राज्य नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद है. उनका मानना है कि केंद्र की कैबिनेट में जेडीयू अपनी मजबूत हिस्सेदारी खोज रही है और JDU की इस डिमांड की वजह से BJP आलाकमान सकते में है.

शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwary) ने कहा कि सांसदों की संख्या बल के मुताबिक नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में पार्टी के लिए जगह चाह रहे हैं.

शिवानंद तिवारी ने आगे कहा कि बिहार को बजट में कुछ नहीं मिला है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को आवाज उठानी चाहिए थी, लेकिन BJP शासित राज्यों की तरह नीतीश कुमार भी हुआं-हुआं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:- Bihar Cabinet Expansion में हो रही देरी पर हमलावर विपक्ष, पूछा- कहां फंस रहा है पेंच?

जबकि दूसरी ओर बंगाल में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की सरकार ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में टैक्स (Tax) की कटौती कर सेस (Cess) बढ़ाने का विरोध किया है. सेस का सारा पैसा राज्य सरकार के हाथ में नहीं आता है.

हालांकि, शिवानन्द तिवारी के दावे पर JDU में भी दो फाड़ है. जहां एक ओर पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने यह कहा कि RJD के दावे में कोई दम नहीं है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विकास के एजेंडे पर काम करते हैं. केंद्रीय मंत्री परिषद को लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पहले ही अपनी राय स्प्ष्ट कर चुके हैं.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के वक़्त सीटों को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे लेकिन हमें जितनी सीटें चाहिए थीं वो मिलीं.

यह भी पढ़ें:-बिहार में मंत्रिमंडल को लेकर Nitish Kumar बोले- NDA में सबकुछ ठीक, जल्द होगा विस्तार

JDU कोटे से पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि फैसला हमारे नेता नीतीश कुमार लेंगे, लेकिन हमलोग NDA गठबंधन में हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल में JDU को शेयर मिलना ही चाहिए. हमारी पार्टी और नेताओं को नेतृत्व का अवसर मिलना चाहिए.

इस मामले पर कांग्रेस ने NDA के रिश्ते पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा (Premchand Mishra) ने कहा कि BJP-JDU सत्ता की मलाई खाने के लिए लड़ रहे हैं. इस लड़ाई में बिहार का विकास बाधित हो रहा है. नीतीश कुमार ने खुद केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने से इन्कार कर दिया था. अब उसी मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए परेशान हैं. जनता सभी बातों को देख रही है.