जहानाबादः Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में असामाजिक तत्वों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मछली के तालाब में असामाजिक तत्वों ने जहर डाल दिया. जिससे लाखों रुपये की मछली की मौत हो गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के जाफर गंज मोहल्ले के समीप की है. वहीं इस घटना से मछली पालको में हड़कंप मच गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तालाब में मिली मरी हुई मछलियां
बताया जाता है कि धनगवां गांव निवासी मुन्ना कुमार जाफरगंज के समीप एक 10 कट्ठे के बने तालाब में मछली पालन कर रखे थे. गुरुवार को जब वह तालाब पर पहुंचे तो देखा कि तालाब में पानी के ऊपर सारी मछलियां मरी हुई है. जिसे देख उनके होश उड़ गए. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से मरी हुई मछलियों को तालाब से बाहर निकाल कर दफनाया गया. 


यह भी पढ़ें- Begusarai News: बेगूसराय में बैखौफ बंदूकबाज, बीच सड़क पर महिला पर तान दी पिस्तौल, जानें पूरा मामला


असामाजिक तत्वों ने तालाब में डाला जहर
मछली पालकों ने जानकारी देते हुए इस मामले में बताया कि वह तालाब में मछली पाल कर रोजगार करते थे. लेकिन किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा एक तालाब में जहर डाल दिया. जिससे सारी मछलियों की मौत हो गयी. 


करीब 7 लाख रुपये का बताया जा रहा नुकसान 
मछली पालकों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तालाब में 15 हजार मछलियों का जीरा डाला गया था. सभी मछलियां अब बाजार में बिकने के लिए तैयार हो चुकी थी. लेकिन किसी ने आर्थिक नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से तालाब में जहर डाल दिया. इस घटना से करीब 7 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है. इधर घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.
इनपुट- मुकेश कुमार 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!