Jehanabad News: वो आए, खाना खाया और फिर चाकूबाजी कर दी, रिसेप्शन पार्टी में सांसद-विधायक भी थे मौजूद
Jehanabad News: स्वर्गीय मुस्ताक मालिक के बेटे इरशाद मालिक उर्फ जुनम का रिसेप्शन पार्टी थी. इसमें स्थानीय सांसद सुरेंद्र यादव और स्थानीय विधायक सुदय यादव सहित कई वीआईपी लोग शामिल हुए थे.
Jehanabad Crime News: खबर जहानाबाद से है जहां एक रिसेप्शन पार्टी के दौरान जमकर चाकूबाजी हुई. चाकू बाजी की घटना में चार लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के ऐरकी मोहल्ले की है. इस घटना में फैजान मलिक, इरफान उर्फ बॉबी मलिक,समीर मलिक एवं जैद उफ सानू मलिक घायल हो गए. वहीं चाकूबाजी की इस घटना से रिसेप्शन पार्टी में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्वर्गीय मुस्ताक मालिक के बेटे इरशाद मालिक उर्फ जुनम का रिसेप्शन पार्टी थी. जहां घटना के कुछ ही देर पहले स्थानीय सांसद सुरेन्द्र यादव भी पार्टी में शामिल हुए थे. उनके निकलने केृ कुछ देर बाद ही बदमाशों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान स्थानीय विधायक सुदय यादव सहित कई वीआईपी रिसेप्शन पार्टी में मौजूद थे. घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- शेखपुरा में BPSC शिक्षक की गोली मारकर हत्या, 2 साल पहले वायरल हुआ था आपत्तिजनक Video
घायल के परिजनों ने बताया कि उनके रिश्तेदार के यहां रिसेप्शन पार्टी चल रहा था. इसी क्रम में एकाएक मो. अलीमाम का बेटा नाविश अपने भाई के साथ आया और खाना खाने के बाद झगड़ा शुरू कर दिया. विवाद होने के बाद जब हम लोग बीच बचाव करने पहुंचे तो चार लोगों को चाकू मार कर जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद वे हथियार लहराते हुए भाग निकले. घटना के पीछे आपसी पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. घटना की सूचना पाकर नगर थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुटे थे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!