Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में सोमवार को राहत के बाद एक बार फिर हालात बिगड़ते दिख रहे हैं. मंगलवार को राज्य में 418 नए मरीज मिले हैं. झारखंड में हाल के दिनों में रोजाना कोरोना संक्रमण के करीब 300 नए मामले सामने आ रहे थे. वहीं, 30 मार्च को यह आकंड़ा 418 मरीज तक पहुंच गया. इनमें भी 262 मरीज सिर्फ रांची से मिले हैं और अन्य जिलों में पूर्वी सिंहभूम में 34, कोडरमा में 21, गुमला में 16, बोकारो में 12, गोड्डा में 11, जामताड़ा में 10, साहिबगंज में 9, धनबाद में 8, देवघर, खूंटी व लोहरदगा में 6, पश्चिमी सिंहभूम और पलामू में 4, रामगढ़ में 3, गढ़वा में 2, दुमका, हजारीबाग, लातेहार और सिमडेगा में 1 नए संक्रमित मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब बढ़कर 2,254 हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ेंः Jharkhand में जानलेवा लापरवाही, उमड़ी भीड़ ने Corona Guidelines की उड़ाई धज्जियां


वहीं, संक्रमण के बढ़ते दायरे को देखते हुए राजधानी रांची में धारा 144 की समय अवधि 30 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी गई है. पर्व-त्यौहार पर धार्मिक जुलूस पर पाबंदी भी जारी है. साथ हीं, रांची जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन ने संक्रमित मरीजों को क्वॉरेंटाइन (Quarantine) करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए खेल गांव में 320 बेड का क्वॉरेंटाइन सेंटर (Quarantine Center) तैयार किया गया है. इसके साथ ही यहां एक कोविड-19 (Covid-19) सेंटर की स्थापना की गई है. यहां 24 घंटे डॉक्टर और एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी.


इसके अलावा रांची जिला प्रशासन ने Covid-19 की जांच में तेजी लाने के लिए योजना बनाई है. इसके तहत ITI बस स्टैंड पर छत्तीसगढ़ से आने वाले सभी बस यात्रियों का कोविड टेस्ट (Covid Test) कराने का निर्देश दिया गया है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में तेजी आयी है ऐसे में जिला प्रशासन कोई रिस्क लेना नहीं चाहता है.


ये भी पढ़ेंः Jharkhand में मुश्किलें बढ़ाने लगा कोरोना, हर दिन बन रहे मरीजों के नए रिकॉर्ड


वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में समाहरणालय में अहम बैठक हुई. जिसमें राजधानी में बढ़ते कोरोना के मामलों को नियंत्रित करने को लेकर खास तौर पर चर्चा हुई. स्वास्थ्य सचिव केके सोन के मुताबिक राजधानी रांची में अब बड़े पैमाने पर टेस्टिंग शुरू की जाएगी ताकि संक्रमित मरीजों की पहचान हो सकै. बैठक में दूसरे राज्यों से आए व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री (Travel History) निकालने का भी निर्देश दिया गया. साथ हीं, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी गंभीरता से जांच करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.