Jharkhand corona news: 26 मार्च को एक दिन में राज्य में सबसे ज्यादा 308 नए मरीज मिले हैं और उसमें भी रांची की स्थिति सबसे विकट है, जहां 179 मरीज मिले हैं.
Trending Photos
Ranchi: झारखंड में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने एक बार फिर खौफ पैदा कर दिया है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार अपने ढाई महीने के रिकॉर्ड को तोड़ चुकी है. 26 मार्च को एक दिन में राज्य में सबसे ज्यादा 308 नए मरीज मिले हैं और उसमें भी रांची की स्थिति सबसे विकट है, जहां 179 मरीज मिले हैं. बिगड़ते हालात को देखते हुए शासन-प्रशासन भी कमर कस कर तैयार हो गया है.
प्रतिदिन बढ़ रहे कोविड के मामले
दरअसल, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से झारखंड भी अछूता नहीं रहा है. हर रोज संक्रमितों के आंकड़े बढ़ रहे हैं और नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. 26 मार्च को झारखंड में पिछले साल भर में सबसे अधिक 308 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें से 179 सिर्फ रांची से हैं. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 20, बोकारो में 15, देवघर, साहिबगंज और धनबाद में 13-13, पाकुड़ में 10, चतरा में 9, गुमला में 7, दुमका, गिरिडीह और गोड्डा में 4-4, कोडरमा, रामगढ़ , सरायकेला और लातेहार में 3-3, गढ़वा, जामताड़ा, लोहरदगा, पश्चिमी सिंहभूम और हजारीबाग में 1-1 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा बोकारो, गुमला और रांची में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई है. जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में 81 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.
वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाई जा रही
वहीं, हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ही एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. रांची के सिविल सर्जन विजय बिहारी प्रसाद के मुताबिक, अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए बेड बढ़ाए जा रहे हैं. साथ ही बंद आइसोलेशन सेंटर खोलने की भी तैयारी की जा रही है. रांची में खेल गांव में फिर से आइसोलेशन सेंटर को रिस्टोर किया जा रहा है. इसके अलावा शासन ने जांच का दायरा बढ़ाने पर जोर दे रखा है. साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार भी लगातार बढ़ायी जा रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में लौट आया Corona Wave, 5 दिनों में तीन गुणा बढ़े संक्रमण के मामले
कोविड नियमों का करना होगा पालन
अलार्मिंग सिचुएशन के बावजूद झारखंड में महामारी को लेकर हालात अभी बेकाबू नहीं हैं. सरकार की भी पूरी कोशिश है की हालात को ज्यादा बिगड़ने से पहले ही संभाल लिया जाए.लेकिन इस कोशिश में आम लोगों को भी अपनी भूमिका ईमानदारी से निभानी होगी. और बगैर किसी कोताही के कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा.