रांची: झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी सत्‍य नारायण प्रधान ने कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये जीते हैं. एसएन प्रधान ने जीती गई धनराशि को शहीदों के आश्रितों के लिए बने खाता 'भारत के वीर' में जमा कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस शो का प्रसारण छह सितंबर को होगा. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सत्य नारायण प्रधान मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं. एसएन प्रधान वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) में महानिदेशक के पद पर पदस्थापित हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कौन हैं आईपीएस एसएन प्रधान
आईपीएस अधिकारी एसएन प्रधान 1988 बैच के अधिकारी है. वह 22 जनवरी 2019 को एनडीआरएफ के महानिदेशक बने थे. उन्हें 2006 में राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक व 2012 में राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक मिला है. वर्ष 2008 में यूके सरकार ने पुलिसिंग पर इनोवेशन के लिए उन्हें 'क्विंस अवार्ड' दिया था.