Ranchi: झारखंड में कोरोना के दूसरी लहर का असर पड़ता दिख रहा है. हर रोज संक्रमितों के आंकड़े बढ़ रहे हैं और नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी में 262 नए मरीज मिले हैं और 4 महीने बाद Corona संक्रमितओं की संख्या 1,200 से पार हो गई है. इधर राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइंस भी जारी किए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, संक्रमण के बढ़ते दायरे को देखते हुए राजधानी रांची में धारा 144 की समय अवधि 30 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी गई है साथ ही सरहुल, रामनवमी, ईस्टर सहित धार्मिक जुलूस पर रोक का आदेश जारी कर दिया गया है. लेकिन इन सबके बीच अभी भी बेपरवाही सरेआम दिख रही है. लोग अपील को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- झारखंड में लौट आया Corona Wave, 5 दिनों में तीन गुणा बढ़े संक्रमण के मामले


बता दें कि राजधानी रांची के अल्मोड़ा स्टेशन पर नियम और वक्त का पालन करते हुए ट्रेन तो समय पर पहुंच गई लेकिन उस में सफर करने वाले यात्री नियमों का उल्लंघन करते नजर आए. हालांकि, इस भीड़ में भी कुछ लोग जागरूक दिखे जिन्होंने मास्क लगाया हुआ था लेकिन ज्यादातर लोग ऐसे थे जिन्हें किसी चीज की परवाह नहीं थी. 


इधर, हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ही एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. रांची के सिविल सर्जन विजय बिहारी प्रसाद के मुताबिक, अस्पतालों में Covid मरीजों के लिए बेड बढ़ाए जा रहे हैं. साथ ही बंद आइसोलेशन सेंटर खोलने की भी तैयारी की जा रही है. रांची में खेल गांव में फिर से आइसोलेशन सेंटर को रिस्टोर किया जा रहा है. इसके अलावा शासन ने जांच का दायरा बढ़ाने पर जोर दे रखा है. साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार भी लगातार बढ़ायी जा रही है.


ये भी पढ़ें- Jharkhand में मुश्किलें बढ़ाने लगा कोरोना, हर दिन बन रहे मरीजों के नए रिकॉर्ड