Jharkhand Corona News: राज्य में अब तक मिले कोरोना संक्रिमत की संख्या 12,1973 पहुंच गई है, जिसमें से 11,9698 स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1175 हो गई है.
Trending Photos
Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज हो चुकी है. लेकिन राजधानी रांची के लोग कोरोना से बेपरवाह दिख रहे हैं. शहर के तमाम चौक-चौराहों पर लोग लापरवाह होकर घूम रहे हैं. लापरवाही का आलम ये है कि लोग बिना मास्क के सड़कों पर निकल रहे हैं. जिनके पास मास्क है भी, वो मास्क को अपने पॉकेट में लेकर घूमते हुए नजर आते हैं. इसी का नतीजा है कि राज्य में कोरोना का लहर फिर से देखने को मिल रहा है.
5 दिन में मिले 3 गुना से अधिक कोरोना मरीज
कोराना के बढ़ते प्रभाव के कारण गुरुवार को राज्य में 278 कोरोना संक्रिमत मिले, जिसमें से सर्वाधिक 170 मरीज केवल रांची के हैं, जबकि पूर्वी सिंहभूम में 22, धनबाद में 12, बोकारो व दुमका में 11-11, साहिबगंज में 10 मरीज मिले हैं. वहीं, अन्य 11 जिलों में 1 से 7 कोरोना संक्रिमत हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक मिले कोरोना संक्रिमत की संख्या 12,1973 पहुंच गई है, जिसमें से 11,9698 स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1175 हो गई है.
संक्रमण की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता
राज्य में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. कोरोना मरीजों की अनुमानित वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव ने सभी उपायुक्तों को दिया निर्देश दिया है कि अस्पतालों में कोविड बेड बढ़ाया जाए. वहीं, रांची जिला प्रशासन भी बंद आइसोलेशन सेंटर खोलने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना गाइडलाइंस की उड़ रही 'धज्जियां', ऐसे में कैसे होगी संक्रमण पर जीत?
बाहर से आने वालों की हो रही निगरानी
स्वास्थ्य विभाग ना सिर्फ दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों, बल्कि विदेशों से आने वाले भी लोगों की गहन निगरानी के बाद अब उपचार की तैयारी में जुट गया है. स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने गुरुवार को राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र भेजकर अपने-अपने जिलों में कोरोना मरीजों के उपचार को लेकर बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उपचार को लेकर सभी जरूरी इंतजाम करने की हिदायत दी है. स्वास्थ्य सचिव ने 30 अप्रैल तक राज्य में 11,050 बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है, जिसमें वर्तमान में मरीजों के ट्रेंड देखते हुए रांची में सर्वाधिक 1500 ओर पूर्वी सिंहभूम में 1200 बेड की व्यवस्था करने को कहा है.