Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है. ऐसे में 45 वर्ष से अधिक लोगों को आज से वैक्सीन (Vaccine) दिए जाने की शुरुआत से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. साथ हीं, स्वास्थ्य विभाग यह मानना है कि वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाकर संक्रमण की रफ्तार पर रोक लगाई जा सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढे़ंः Jharkhand में मुश्किलें बढ़ाने लगा कोरोना, हर दिन बन रहे मरीजों के नए रिकॉर्ड


कोरोना मामले ने बढ़ाई चिंता
दरअसल, झारखंड में कोरोना लगातार अपना अपना पैर पसारता जा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है. पहले हेल्थ वारियर्स, फिर फ्रंटलाइन वारियर्स के बाद 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) दिया गया. 


सरकारी अस्पताल में फ्री में मिल रही वैक्सीन
वहीं, अब उन्हीं केंद्र पर 45 वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है. सरकारी अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पतालो में भी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाए गए हैं. यहां सरकारी अस्पताल में मुफ्त में कोविड वैक्सीन दिया जा रहा है. वहीं, निजी अस्पताल में ₹250 लेकर वैक्सीनेशन (Vaccination) किया जा रहा है. इससे लोगों में काफी काफी खुशी देखी जा रही है. हालांकि, लोगों में कोरोना का भय जरूर है. 


ये भी पढे़ंः झारखंड में Corona की रफ्तार, 418 नए मरीज आए सामने, मरीजों की टेस्टिंग की तैयारी शुरू


'कोविड के अभिशाप से मिलेगी मुक्ति'
इधर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहां है कि 'देश के अनेक राज्यों में कोरोना का दूसरा और नया चक्र प्रारंभ हुआ है. लेकिन हमारे राज्य में लगातार कोरोना को लेकर समीक्षा की जा रही हैं. साथ हीं, वैक्सीनेशन को लेकर जो गाइडलाइन है उसको ज्यादा से ज्यादा कैसे फुल स्क्रीन हो पाएगा. इस पर जोर दिया जा रहा है. डरने की जरूरत नहीं है. सरकार पूरी तरीके से तैयार हैं और जल्द ही कोरोना के अभिशाप से मुक्ति दिलाने में हम सफल होगें'. 


(इनपुट-मनीष मिश्रा)