Lalu Yadav के लिए आज बड़ा दिन, जमानत याचिका को लेकर झारखंड HC में होगी सुनवाई
Lalu Yadav News: लालू यादव के अधिवक्ता के मुताबिक लालू ने जेल की चारदीवारी के पीछे सजा की आधी अवधि गुजार ली है. इसीलिए इसी मियाद को आधार बनाकर हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई है.
Ranchi: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए आज का दिन अहम दिन है. लालू यादव जेल में ही रहेंगे या बाहर आएंगे इसे लेकर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. दरअसल, भले ही लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है लेकिन आज लालू यादव सहित उनके पूरे परिवार और समर्थकों की नजर झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) पर होगी. दरअसल हाईकोर्ट के कॉज लिस्ट 14 पर मामला सूचीबद्ध किया गया है और जस्टिस अफ्रेश सिंह की अदालत में मामले की सुनवाई होगी.
बता दें कि चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में से एक दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) सजायाफ्ता है. मामले को लेकर लालू प्रसाद यादव को 7 साल की सजा सुनाई गई है. दुमका कोषागार के मामले में लालू प्रसाद यादव को 7 साल की सजा सुनाई गई थी. लालू यादव के अधिवक्ता के मुताबिक लालू प्रसाद यादव ने जेल की चारदीवारी के पीछे सजा की आधी अवधि गुजार ली है. इसीलिए इसी मियाद को आधार बनाकर हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई है.
ये भी पढे़- Bihar Police में 50 से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों का होगा जबरन रिटायरमेंट, Fitness Freak हुई सरकार
वहीं, दुमका मामले में जमानत के लिए लालू प्रसाद यादव की तरफ से अदालत ने यह कहते हुए फरियाद लगाई गई है कि 7 साल की सजा के एवज में लालू प्रसाद यादव ने साढ़ें 3 साल की सजा जेल में काट ली है इसीलिए गाइडलाइंस के मुताबिक उन्हें जमानत दे दी जाए. हालांकि लगातार हो रही सुनवाई में लालू यादव की तरफ से दिए गए इस दलील का सीबीआई ने विरोध किया था, जिसके बाद अदालत ने दोनों ही पक्षों से विस्तृत रिपोर्ट फाइल करने आदेश दिया था. इधर, 25 जनवरी को लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता की तरफ से जेल में काटी गई सजा की अवधि की विस्तृत जानकारी सप्लीमेंट्री एफिडेविट के तहत फाइल कर दी गई है और आज मामले की सुनवाई होनी है.