Trending Photos
Python In Truck: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से बिहार के नारकटियागंज तक एक विशाल अजगर ने ट्रक के इंजन कंपार्टमेंट में छिपकर करीब 100 किलोमीटर की यात्रा की. इस दौरान ट्रक का ड्राइवर अजगर के होने से पूरी तरह अनजान रहा. ट्रक ने कुशीनगर से रास्ते की शुरुआत की और नारकटियागंज तक बिना किसी हादसे के पहुंचा.
यह भी पढ़ें: हाईवे पर Thar से हीरोपंती दिखा रहा बेकाबू ड्राइवर, फुटपाथ पर चलाने लगा गाड़ी; वीडियो वायरल
अजगर का इंजन में छिपना
अजगर का आकार काफी बड़ा था, और माना जा रहा है कि यह विशाल सांप ट्रक के इंजन में कुशीनगर में जब पत्थर लादे जा रहे थे, तब घुस गया. पूरे यात्रा के दौरान अजगर इंजन के अंदर ही छिपा रहा और ट्रक के पहुंचने पर ही बाहर निकला. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें अजगर को ट्रक के बोनट में लिपटा हुआ दिखाया गया है.
#बिहार से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यूपी के कुशीनगर से ट्रक के इंजन में छिपकर अजगर नरकटियागंज पहुंच गया। जब मजूदरों ने ट्रक से पत्थर अनलोड किए तो अजगर पर नजर पड़ी और फिर बोनट खोलकर उसे निकाला गया। वन विभाग की टीम ने बताया कि अजगर को जंगल में छोड़ा जाएगा। pic.twitter.com/ufem46SFgG
— सच की आवाज न्यूज़ चैनल (@KiCainala) November 30, 2024
अजगर की खोज और बचाव अभियान
जब मजदूरों ने अजगर को देखा तो उन्होंने वन विभाग को सूचित किया. इसके बाद वन विभाग ने तत्काल एक बचाव दल को भेजा. काफी संघर्ष के बाद टीम ने अजगर को इंजन के अंदर से सुरक्षित रूप से बाहर निकाला. वन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की कि यात्रा के दौरान अजगर द्वारा कोई हमला या चोट नहीं पहुंचाई गई. अजगर को सुरक्षित रूप से एक निकटवर्ती जंगल में छोड़ा गया. वन विभाग ने यह सुनिश्चित किया कि अजगर को प्राकृतिक परिवेश में वापस भेजा जाए.
यह भी पढ़ें: शादी में मन नहीं लगा तो दोस्तों संग ऐसा काम करने लगा दूल्हा, मेहमानों के भी उड़े होश
कुशीनगर क्षेत्र में सांपों की उच्च जनसंख्या
कुशीनगर का क्षेत्र सांपों की उच्च जनसंख्या के लिए जाना जाता है, जहां अक्सर सांपों के देखे जाने और इनसे जुड़ी घटनाएं सामने आती रहती हैं. इस क्षेत्र में स्थानीय निवासी और वन विभाग की टीमों द्वारा नियमित रूप से सांपों का बचाव किया जाता है. इससे पहले जुलाई महीने में गंगरानी गांव में एक असाधारण सांप बचाव अभियान हुआ था, जिसमें एक घर के अंदर 150 से अधिक बच्चे काले नाग पाए गए थे. यह सांपों ने घर की दीवारों में बनी सुरंगों में अपना बसेरा बना लिया था.