हाजी हुसैन अंसारी को कुछ दिनों पहले ही कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इलाज के लिए रांची के मेदांता में भर्ती कराया गया था.
Trending Photos
रांची: झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी (Haji Hussain Ansari) की निधन हो गया है. उन्हें कुछ दिनों पहले ही कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इलाज के लिए रांची के मेदांता में भर्ती कराया गया था.
आपको बता दें कि हाजी हुसैन अंसारी जेएमएम के कद्दावर नेता थे और मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. हाजी हुसैन शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के काफी करीबी माने जाते थे. इस खबर से झारखंड में शोक की लहर हो गई है.
सीएम हेमंत सोरेन ने हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया और कहा कि सरकार में मेरे साथी मंत्री आदरणीय हाजी हुसैन अंसारी साहब जी के निधन से अत्यंत आहत हूं. हाजी साहब ने झारखंड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी. वह सरल भाव और दृढ़ विश्वास वाले जन नेता थे. परमात्मा हाजी साहब की आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.
सरकार में मेरे साथी मंत्री आदरणीय हाजी हुसैन अंसारी साहब जी के निधन से अत्यंत आहत हूँ।हाजी साहब ने झारखण्ड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी। वह सरल भाव और दृढ़ विश्वास वाले जन नेता थे।
परमात्मा हाजी साहब की आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।— Hemant Soren (घर में रहें - सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) October 3, 2020
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की मृत्यु पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने शोक व्यक्त किया है और उनके निधन को निजी क्षति बताया है. साथ ही जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने भी हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर कहा कि अल्पसंख्यक मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की मृत्यु से बहुत बड़ी क्षति पहुंची है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है.