Ranchi: झारखंड में लगातार कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का रिकॉर्ड टूट रहा है. ऐसे में संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए प्रशासन लगातार लोगों में जागरूकता के लिए अभियान चला रहा है. वहीं, यहां पर प्रचार वाहन के द्वारा लाउडस्पीकर से लोगों को कोरोना से बचने के लिए और सरकार के द्वारा आज से नाइट कर्फ्यू के फैसले को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हुए. साथ हीं, रांची के तमाड़ एकलव्य आवासीय स्कूल के 33 बच्चे कोरोना संक्रमित (Corona Infection) पाए गए. इस स्कूल के 347 छात्रों की मंगलवार को कोरोना जांच हुई थी. हालांकि, सभी संक्रमितों को स्कूल के 12 कमरों में आइसोलेट कर दिया गया है और स्कूल को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. 


ये भी पढ़ेंः Jharkhand में बेकाबू हुआ कोरोना! सरकार ने RIMS सहित अन्य अस्पतालों में बेड बढ़ाने का दिया आदेश


वहीं, इससे पहले बुंडू के इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (Indira Gandhi Girls Residential School) में 28 छात्रा ओर एक वार्डन संक्रमित पाए गए थे. झारखंड के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इधर, झारखंड में बुधवार को 1312 नए केस मिले हैं. सबसे अधिक 562 रांची से मिले. वहीं, 7 मरीजों की मौत भी हुई. मृतकों में चतरा, दुमका, कोडरमा से 1-1 और रांची से 4 मरीज शामिल हैं. 


ये भी पढ़ेंः झारखंड़ में Corona का कहर जारी, कई स्कूलों के शिक्षक- छात्र संक्रमित


जिलों में मिले संक्रमितों की संख्या
जानकारी के अनुसार, बोकारो में 39, चतरा में 10, देवघर में 34, धनबाद में 68, दुमका में 39, पूर्वी सिंहभूम में 149, गढ़वा में 13, गिरिडीह में 17, गोड्‌डा में 61, गुमला में 33, हजारीबाग में 48, जामताड़ा में 26, खूंटी में 13, कोडरमा में 26, लातेहार में 28, लोहरदगा में 16, पाकुड़ में 2, पलामू में 3, रामगढ़ में 57, रांची में 562, साहेबगंज में 34, सरायकेला में 2, सिमडेगा में 11 और पश्चिमी सिंहभूम में 21 लोग  संक्रमित मिले. 


हालांकि, स्थानीय लोग सरकार के इस फैसले को सही बता रहे हैं. उनका कहना है कि लोगों में भी जागरूकता होनी चाहिए और सरकार जरूर गाइडलाइंस बनाती है लेकिन लोगों को उसका पालन करना चाहिए. तभी इस कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है.