Jharkhand Corona News:सोमवार को राज्य में कोरोना के 1086 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं ,कोरोना के सबसे अधिक केस राजधानी रांची से सामने आया है. यहां, कोरोना के कारण 569 संक्रमित मरीज मिले है .वहीं, राज्य में सोमवार को 10 मरीजों की मौत हुई है
Trending Photos
Ranchi: झारखंड में कोराना बेकाबू होता दिखाई दे रहा है. पूरे सूबे में कोरोना के कारण एक दिन में सबसे अधिक संक्रमित मिले हैं. साथ ही, कोरोना के कारण एक दिन में सबसे अधिक मौत भी हुई हैं. सोमवार को राज्य में कोरोना के 1086 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं ,कोरोना के सबसे अधिक केस राजधानी रांची में सामने आया है. यहां, कोरोना के कारण 569 संक्रमित मरीज मिले है .वहीं, राज्य में सोमवार को 10 मरीजों की मौत हुई है. मृतकों में बोकारो, धनबाद, लोहरदगा, साहेबगंज और सिमडेगा से 1-1, जबकि पूर्वी सिंहभूम से 2 ओर रांची से 3 हैं.
कोरोना की स्थिति भयावाह!
इधर, कोरोना के कारण रांची के अलावा पूर्वी सिंहभूम से 99 केस, बोकारो से 52, दुमका से 56, धनबाद से 24, जामताड़ा से 22, साहिबगंज से 30 और कोडरमा से 20 मरीज मिले. वहीं, 438 लोग स्वस्थ भी हुए, जिनमें रांची के 312 लोग हैं. इसके साथ ही झारखंड में कुल 1,28,332 पॉजिटिव केस हो गए है. जबकि राज्य में अभी भी 5,882 एक्टिव केस हैं. वहीं, कोरोना से 1,21,310 लोग ठीक हुए हैं. कोराना के कारण 1,140 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
BAU किया गया सील
जानकारी के अनुसार, रांची में बढ़ते कोरोना के कारण बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (BAU) मुख्यालय भवन को सोमवार व मंगलवार दो दिनों के लिए सील किया गया है. यहां, तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कोरोना के संक्रमित मरीज सभी नियंत्रक शाखा के पदाधिकारी सह कर्मचारी हैं.
ये भी पढ़ें- Jharkhnad में कोरोना ने तोड़ा इस साल का रिकॉर्ड, एक दिन में आए 873 नए संक्रमण के मामले
बेड की समस्या से जूझ रहे मरीज
इधर, राजधानी रांची में रोजाना सैकड़ों कोविड संक्रमित मिल रहे हैं. इस कारण से अस्पतालों में बेड फुल होते जा रहे हैं. बढ़ते कोरोना के कारण कई संक्रमितों को बेड नहीं मिल पा रहा है. बेड नहीं मिलने के कारण कोरोना मरीज अस्पताल से वापस लौट रहे हैं.
एक्टिव में हेमंत सरकार
बढ़ते केस को देखते हुए सरकार एक्टिव मोड में आ चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव केके सोन संक्रमितों के लिए उपलब्ध बेड की स्थिति का जायजा लेने के लिए सोमवार को रिम्स पहुंचे. उन्होंने रिम्स प्रबंधन को दो दिनों के भीतर बेड की संख्या बढ़ाने को कहा है.
बेड बढ़ाने का निर्देश
सचिव ने 7 अप्रैल तक सामान्य बेड को बढ़ाकर 100, ऑक्सीजन युक्त बेड 107 और वेंटिलेटर युक्त बेड को 45 करने को कहा है. फिलहाल, राज्य में यहां 118 बेड की ही व्यवस्था है. केके सोन ने कहा कि बुधवार तक इसे बढ़ाकर 252 करना है. साथ में उन्होंने निदेशक को बेड की संख्या को बढ़ाकर 15 अप्रैल तक 339 करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में Corona की रफ्तार, 418 नए मरीज आए सामने, मरीजों की टेस्टिंग की तैयारी शुरू
स्वास्थ्य सेवा बढ़ाने का निर्देश
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि जिन विभागों में जगह है, वहां सामान्य रोगियों के लिए 148 बेड, ऑक्सीजन युक्त 131 और वेंटिलेटर के साथ 60 बेड की व्यवस्था करनी है. उन्होंने मरीजों का ध्यान रखने के लिए भी कहा है.