रांची: PM Care Fund:पीएम केयर योजना के तहत रांची के 14 बच्चों को लाभान्वित किया गया. इन बच्चों के माता-पिता का निधन कोविड-19 के दौरान हो गया है. रांची के ऐसे 14 बच्चों को रांची के एनआईसी आफिस में आनलाइन प्रधानमंत्री से जोड़ा गया पीएम केयर योजना कार्यक्रम के माध्यम से इन असहाय बच्चों को यह अहसास दिलाने की कोशिश होगी कि उनका कोई नहीं है। बल्कि उनके साथ पूरा देश होगा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये मिलेगा योजना में लाभ
रांची उपायुक्त ने कहा कि पीएम केयर योजना के तहत 14 बच्चों को लाभान्वित किया गया है जिसमें 12 बच्चे 18 साल से नीचे हैं और दो बच्चे 18 साल से ऊपर. बच्चों क18 साल होने पर इन बच्चों के खाते में 10 लाख रुपये जमा किए जाएंगे. पांच वर्षों तक उन्हें स्टाइपेंड दिया जाएगा. 23 वर्ष होने पर दस लाख की राशि खाते से निकाल सकेंगे. यह व्यवस्था उन बच्चों के लिए है, जिनके माता-पिता का निधन कोविड के दौरान हो गया था. वही पीएम केयर योजना के तहत लाभान्वित बच्चे ने बताया कि प्रधानमंत्री की बात सुनकर अच्छा लगा और यह योजना हम लोग के लिए लाभदायक है खास करके मेरे लिए हम हम अपना सपना पूरा कर पाएंगे और अपने भाई को भी पढ़ा पाएंगे. 


रांची से 14 बच्चे जुड़े
रांची में कुल 14 बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम से जोड़ा गया है. इसमें 18 साल से अधिक उम्र की दो लड़कियां हैं. बाकी सभी 18 साल से कम उम्र के हैं. ऐसे में जेजे एक्ट को लेकर उनकी पहचान उजागर न हो इसके लिए उन्हें अलग कमरे में बैठाया गया. जबकि, नामकुम प्रखंड की अमृता कच्छप नामक लड़की उपस्थित रही. एक अन्य 18 साल से अधिक उम्र की लड़की जिसे इस योजना से जोड़ा गया वह पढ़ाई को लेकर रांची से बाहर है. 


पीएम मोदी की खास बातें
पीएम मोदी ने कहा कि, अगर किसी बच्चे को हाईयर एजूकेशन के लिए लोन चाहिए तो पीएम केयर फंड से उसे पूरी मदद मिलेगी. इसके अलावा, रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने के लिए उनके लिए 4 हजार रुपये प्रति महीने की व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने कहा कि, ऐसे बच्चे जिनको पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने भविष्य के सपनों को पूरा करने के लिए पैसे की जरूरत है उन्हें भी मदद दी जाएगी. इसके लिए 18 साल से 23 साल तक युवाओं को स्टाइपेंड दिया जाएगा. वहीं, जब बच्चे 23 साल के पूरे हो जाएंगे तो उनको 10 लाख रुपये एक साथ दे दिए जाएंगे.


यह भी पढ़िएः नालंदा के डुमरावां गांव का स्वास्थ्य उपकेंद्र हुआ खंडहर, बांधे जाने लगे हैं मवेशी