रामगढ़ में बंद विद्यालय के कमरे में मिला एक शव, इलाके में सनसनी
झारखंड के केंद्रीय विद्यालय के कमरे से एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Jamshedpur: झारखंड के केंद्रीय विद्यालय के कमरे से एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच शुरू की जा चुकी है.
कागजों से हुई पहचान
यह घटना रामगढ़ जिले के भरकुंडा थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय की है. बताया जा रहा है कि मृतक के कान में ईयरफोन लगा हुआ था. घटनास्थल पर शव के समीप पानी और कोल्डड्रिंक की खाली बोतल और दवाएं मिली हैं. इसके साथ ही एक बैग भी मिला है जिसमें कुछ कागजात, मोबाईल चार्जर और कपड़े हैं. उन कागजातों के आधार पर मृतक की पहचान की जा चुकी है. मृतक का नाम सुनील कुमार बताया जा रहा है. जिनकी उम्र 44 साल है. मृतक गढ़वा जिला भवनाथपुर का रहने वाला है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
शव को देखने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव चार से पांच दिन पुराना है. शव की हालत काफी बुरी थी. सुनील कुमार की मौत कैसे हुई इस पर अभी संदेह बना हुआ है. यह हत्या है या फिर आत्महत्या इसको लेकर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकती है. इस घटना के बारे में भुरकुंडा पुलिस को सूचित किया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले को लेकर पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़िये: सर्किल रेट के आधार पर बढ़ाया गया होल्डिंग टैक्स, विरोध प्रदर्शन हुआ शुरू