झारखंड में महिलाओं के लिए निकली बंपर वैकेंसी, इतने पदों पर मांगे गए आवेदन, पढ़ें पूरी Detail
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने शिक्षक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके जरिए कुल 497 रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी.
JEPC Recruitment 2021: झारखंड के लोगों के लिए एक बड़ी खबर है. दरअसल, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (Jharkhand Education Project Council) ने शिक्षक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके जरिए कुल 497 रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी. यह बहाली झारखंड के विभिन्न जिलों के लिए निकाली गई हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jepc.jharkhand.gov.in पर आवेदन कर सकते है.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं. पुरूष उम्मीदवारों का आवेदन मान्य नहीं होगा. चयनित महिला उम्मीदवारों की नियुक्ति विभिन्न जिलों के आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya) में की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड के युवाओं के पास IOCL में नौकरी करने का गोल्डन चांस, मिलेगी शानदार सैलरी
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-
आवेदन की अंतिम तिथि- 27 सितंबर 2021
रिक्ति विवरण:
टीचर- 341 पद
फुल टाइम चौकीदार- 57 पद
फुल टाइम कुक- 50 पद
अकाउंटेंट और कंप्यूटर ऑपरेटर- 31 पद
योग्यता:
शिक्षक पदों के लिए-
उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय मे किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
उम्मीदवार ने बीएड के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की हो.
अकाउंटेंट पद के लिए- उम्मीदवारों के पास बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए.
कुक पद के लिए- उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें- संसद भवन में नौकरी करने का मन बना रहे बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए शानदार मौका, जल्द करें Apply
आयु सीमा:
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए.
अधिकतम आयु की सीमा में बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन संविदा के आधार किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन:
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर, उसे भरकर अपने संबंधित जिले के जिला कार्यक्रम, समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालय में निर्धारित तिथि तक जमा करें.