Ranchi: आदिवासी नेता व पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की मुहर लग गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, झारखंड मुख्यंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने पर बधाई दी. इसके साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी शुभकामनाएं दी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बधाई दी.  उन्होंने कहा राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की तरफ से यशवंत सिंह उम्मीदवार बनाए गए हैं. उनकी जिताने की पूरी कोशिश की जाएगी. राकेश ठाकुर ने कहा कि यह दो विचारधारओं की लड़ाई है, लेकिन इसे आदिवासी और दूसरी तरह से प्रोजेक्ट किया जा रहा है. 


राजेश ठाकुर ने कहा कि विचारधारा की लड़ाई है तो विचारधारा पर वोट होगा. जो भाजपा के विरोध में है, वह तय करेंगे कि जीत कैसे सुनिश्चित हो. लेकिन जिस तरह से बीजेपी प्रचार प्रसार कर रही है वह सही नहीं है. 


द्रौपदी मुर्मू झारखंड की महामहिम रही है उनका कामकाज भी अच्छा था लेकिन यशवंत सिन्हा झारखंड के हैं और उनका कार्यकाल भी बेहतरीन रहा है. गर्व की बात है कि झारखंड का व्यक्ति राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकित हुआ है. उन्होंने आगे तंज करते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ और सिर्फ भावनाओं के साथ जोड़कर प्रचार प्रसार करना जानती हैं. उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि झारखंड के लोगों को प्रस्तावित बनाया गया है लेकिन उड़ीसा के लोगों के लिए दुख की बात है.


ये भी पढ़िये: रांची हिंसा की जांच के मामले में हुई सुनवाई, रिपोर्ट दाखिल करने को लेकर राज्य सरकार ने मांगा समय