धनबाद: धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है. त्रिपुरा बांग्लादेश बॉर्डर में तैनात बीएसएफ जवान रवि शंकर साव की करंट लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई. खबर पहुंचते हीं कोयलांचल गमगीन हो गया. पिता रामदेव साव ने घटना की उचित जांच की मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2012 में हुई थी पोस्टिंग
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मास्टर कॉलोनी के रहने वाले शिक्षक रामदेव साव को रविवार की दोपहर फोन पर बेटे के करंट लगने की सूचना BSF 200 बटालियन के अफसरों ने दी. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना अफसर ने देते हुए कहा कि रवि शंकर को करंट लग गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई है. पिता ने फोन करने वाले उस अफसर से कई सवाल भी पूछे. मीडिया से बात करते हुए रामदेव साव ने कहा कि उनके बेटे की पोस्टिंग 2012 में हुई थी. इससे पूर्व वह जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भी अपनी ड्यूटी दे चुके हैं. अभी वर्तमान में वह बांग्लादेश बॉर्डर में तैनात था करंट कैसे लगी किसी ने जानबूझकर लाइन दे दिया या क्या हुआ है इस पूरे मामले की उचित जांच होनी चाहिए.


पिता ने की जांच की मांग
वहीं जवान रवि शंकर की 2011 में शादी हुई थी और 6 साल की एक बेटी और 8 साल का एक बेटा भी है. पत्नी लगातार दौड़-दौड़ कर उस रास्ते को निहार रही है जिस रास्ते से वह ड्यूटी के बाद आया करते थे. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और सोमवार की देर शाम तक पार्थिव शरीर धनबाद के गोविंदपुर उनके पैतृक आवास में पहुंचने की संभावना है. पिता ने यह पूरे मामले की उचित जांच की मांग की है.


यह भी पढ़िएः Crime in Patna: आनंद सिंह के करीबी 24 कैदी बेउर जेल से भागलपुर किए गए शिफ्ट, जेल के अंदर से चला रहे थे जुर्म की दुनिया