Crime in Patna: आनंद सिंह के करीबी 24 कैदी बेउर जेल से भागलपुर किए गए शिफ्ट, जेल के अंदर से चला रहे थे जुर्म की दुनिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1209667

Crime in Patna: आनंद सिंह के करीबी 24 कैदी बेउर जेल से भागलपुर किए गए शिफ्ट, जेल के अंदर से चला रहे थे जुर्म की दुनिया

Crime in Patna: जानकारी के मुताबिक, पटना राजधानी में बढ़ते अपराध को देखते हुए बेउर जेल के जेल अधीक्षक ने आनंद सिंह के करीबी करीब 2 दर्जन से अधिक कैदियों को भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया है. 

Crime in Patna: आनंद सिंह के करीबी 24 कैदी बेउर जेल से भागलपुर किए गए शिफ्ट, जेल के अंदर से चला रहे थे जुर्म की दुनिया

पटनाः Crime in Patna: पटना में बढ़ते अपराध को देखते हुए सेंट्रल जेल बेउर से आनंद सिंह के करीबी 2 दर्जन से अधिक कैदियों को भागलपुर विशेष कारागार में शिफ्ट किया गया है. सभी कैदी लूट हत्या रंगदारी मामले में बंद थे. खबर मिली थी कि ये सभी जेल के अंदर से यह राजनीतिक और अपराध जैसी घटना को अंजाम देने की प्रयास कर रहे थे. 

जेल के अंदर से चला रहे थे गैंग
जानकारी के मुताबिक, पटना राजधानी में बढ़ते अपराध को देखते हुए बेउर जेल के जेल अधीक्षक ने आनंद सिंह के करीबी करीब 2 दर्जन से अधिक कैदियों को भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया है. जेल सुपरिटेंडेंट के मानें तो जेल के अंदर यह तमाम कैदी आनंद सिंह के बेहद करीब हैं. सामने आया है कि जेल के अंदर से ही ये सभी अपराध जैसे घटना को अंजाम देने का प्रयास कर रहे थे, साथ ही राजनीति में भी सक्रियता दिख रही थी, जिसके बाद इन तमाम कैदियों को भागलपुर स्पेशल सेल भेज दिया जा रहा है. 

इन्हें किया गया शिफ्ट
जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेउर जेल के विचाराधीन बंदी विजय कुमार सिंह ,अजय चौधरी, विजय कुमार ,सुरेश सिंह, सुरेश महतो, साकेत कुमार उर्फ पिंटू, कनक राय, मोनू शर्मा ,राहुल कुमार ,अशोक यादव ,बिरजू ठाकुर, गौरव कुमार ,विपिन कुमार, अनिल कुमार उर्फ मोहन, श्रवण कुमार, सनोज कुमार, राजेश चौधरी ,राजनंदन यादव ,अखिलेश राय ,मोनू कुमार ,राहुल कुमार एवं समीर कुमार शामिल हैं. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानांतरित किए गए विचाराधीन बंदियों में से कई बंदी दबंग विधायक आनंद सिंह के काफी करीबी बताए जा रहे हैं.

 

24 कैदियों को किया शिफ्ट
लगभग 24 कैदियों को भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया है. शिफ्ट किए गए सभी कैदी लूट हत्या रंगदारी जैसी घटना को अंजाम देकर जेल के अंदर आए थे. इन तमाम कैदियों पर कई थाने में मामला भी दर्ज किया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेऊर जेल के अंदर किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे इसी को लेकर इसे दूसरे जेल शिफ्ट किया गया है. 

यह भी पढ़िएः गुमला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी मिन्नत खान गिरफ्तार

Trending news