रांची: Abhishek Jha also arrested: झारखंड की सीनियर आईएएस पूजा सिंघल को ईडी ने बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया है. उनसे ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में दो दिनों से पूछताछ की जा रही थी. आय से अधिक संपत्ति और मनी लांड्रिंग के मामले में उनके पति अभिषेक झा को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके पहले उनके सीए सुमन कुमार सिंह को उनके आवास से 19 करोड़ रुपये की बरामदगी के बाद गिरफ्तार किया गया था.  पूजा सिंघल झारखंड की उद्योग एवं खान सचिव हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईडी इन्हें आज ही अदालत में पेश कर उनकी रिमांड के लिए दरख्वास्त करेगी. फिलहाल दोनों की मेडिकल जांच की तैयारी की जा रही है. रांची सदर अस्पताल की एक टीम मेडिकल जांच के लिए ईडी कार्यालय पहुंच गयी है. 


ये भी पढ़ें- IAS पूजा सिंघल को मनी लॉउंड्रिंग मामले में ईडी ने किया गिरफ्तार


बता दें कि बीते शुक्रवार को ईडी ने पूजा सिंघल और उनके पति के आवास सहित झारखंड, बंगाल, बिहार, हरियाणा और राजस्थान में कुल 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. उनके पति के सीए रहे सुमन कुमार सिंह के रांची स्थित आवास पर छापेमारी में 19 करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद की गयी थी. इसके अलावा लगभग 200 करोड़ रुपये के निवेश से जुड़े कागजात भी बरामद किये गये हैं. 


ईडी की प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि पूजा सिंघल जब उपायुक्त थीं, तो उनके और उनके पति खाते में वेतन से होनेवाली आय के अतिरिक्त 1.43 करोड़ रुपये आये थे. ईडी ने जांच में यह भी पाया है कि पूजा सिंघल के खाते से 16.57 लाख रुपये सीए सुमन कुमार सिंह के खाते में ट्रांसफर किये गये थे. बताया जा रहा है कि पूजा सिंघल ईडी को यह बता पाने में असफल रहीं कि ये पैसे वैध तरीके से उनके अकाउंट में आये हैं.


पूजा के पति अभिषेक झा रांची में सुपरस्पेश्यिलिटी हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सेंटर चलाते हैं. इसमें भी करोड़ों रुपये का संदिग्ध निवेश किया गया है. मंगलवार और बुधवार को पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और उनके सीए सुमन कुमार सिंह को आमने-सामने बिठाकर करोड़ों की बरामदगी और निवेश के बारे में पूछताछ की गयी. बरामद रुपयों के स्रोत के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं देने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया. 


पूजा सिंघल जब खूंटी जिले में उपायुक्त के पद पर तैनात थीं, तब मनरेगा की योजनाओं में लगभग 10 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला सामने आया था. इस मामले में शुरुआत में जेई राम विनोद सिन्हा के खिलाफ 16 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जांच में यह बात सामने आयी कि मनरेगा की योजनाओं का पालन कराने और योजनाओं की मॉनिटरिंग करने का अधिकार उपायुक्त को है. बाद में इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी थी. हाईकोर्ट नेईडी और एसीबी को हलफनामा दायर करने का आदेश दिया गया. इसी पर ईडी ने कोर्ट को बताया कि पूरे मामले में तत्कालीन उपायुक्त पूजा सिंघल की भूमिका की जांच की जा रही है.


पूजा सिंघल की गिरफ्तारी पर सीएम हेमंत सोरेन ने दी प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूजा सिंघल की ईडी के द्वारा गिरफ्तारी पर कहा के जो खबरों से बातें आई है उसके अनुसार तो कार्रवाई निश्चित है. इस विषय पर जो भी कानूनी कार्रवाई होगी राज्य सरकार करेगी. भाजपा पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि बीजेपी की स्थिति चोर मचाए शोर वाली है, अब तो भारतीय जनता पार्टी को ये बोलना चाहिए कि 20 सालों में जितने भी साल बीजेपी ने सरकार चलाया उसकी पूरी जांच हो. अभी विषयों को देखा जायेगा, जो भी दोषी होगें उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.


मंत्री आलमगीर आलम की प्रतिक्रिया
आईएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी को लेकर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कानून अपना काम कर रही है.
(इनपुट-आईएएनएस)