झारखंड वासियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, यहां पढ़ें डिटेल
ये भर्ती कुल 19 पदों को भरने के लिए जारी की गई है. यह भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकाली गई हैं. इनमें मल्टी टास्किंग स्टाफ के 8 पद, पोस्टल असिस्टेंट के 6 पद और पोस्टमैन के 5 पद शामिल हैं.
Ranchi: झारखंड वासियों के लिए काम की खबर है. दरअसल, भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) ने झारखंड सर्कल में पोस्टल असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 25 नवबंर 2021
ये भी पढ़ें- 21 महीने के कार्यकाल में हर मोर्चे पर विफल रही हेमंत सोरेन सरकार: दीपक प्रकाश
रिक्ति विवरण:
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ये भर्ती कुल 19 पदों को भरने के लिए जारी की गई है. यह भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकाली गई हैं. इनमें मल्टी टास्किंग स्टाफ के 8 पद, पोस्टल असिस्टेंट के 6 पद और पोस्टमैन के 5 पद शामिल हैं.
आयु सीमा:
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा के उपयोग पर हेमंत सरकार गंभीर, 15 वर्षों में 12,465 करोड़ बचाने की तैयारी
चयन प्रक्रिया:
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन स्पोर्ट्स योग्यता के आधार पर किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रदेश के विभिन्न जिलों में की जाएगी.