Hazaribagh: झारखंड के हजारीबाग जिले में 16 साल की एक किशोरी के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौठे ने कहा कि पांच में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारी ने कहा कि घटना दारू थानाक्षेत्र के एक गांव में रविवार रात उस समय हुई जब छात्रा और उसके दो साथी तालाब के पास गए थे. उन्होंने बताया कि पड़ोसी गांव के रहने वाले पांच मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने छात्रा का अपहरण कर लिया और उसे एक सुनसान जगह पर ले गए, जहां उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया और घटना का वीडियो बना लिया.


ये भी पढ़ें- बूढ़ी पत्नी से खाना देने में हुई देर तो नशे में धुत पति ने पीट-पीट कर मार डाला


'अगर पुलिस को बताया तो वे वीडियो को सोशल मीडिया पर जारी कर देंगे'
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया या पुलिस से संपर्क किया, तो वे वीडियो को सोशल मीडिया पर जारी कर देंगे. उन्होंने फिर उसे घटनास्थल पर छोड़ दिया और वहां से भाग गए.


तीन आरोपी गिरफ्तार
अधिकारी ने बातया कि लड़की बेहोश हो गई और होश में आने के बाद घर लौटी और अपने परिवार को इस घटना के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले गए और डॉक्टरों ने पुलिस को सूचित किया. चौठे ने कहा कि उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पीड़िता ने तीन आरोपियों की पहचान उनके नाम से की, जिन्हें तब जिले के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया है. 


अधिकारी ने कहा कि वह अन्य दो आरोपियों का नाम नहीं बता सकी जो अभी फरार हैं. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code), पोक्सो अधिनियम (POCSO Act) और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम (Scheduled Caste and Scheduled Tribe (Prevention of Atrocities) Act) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसपी ने दारू थाने के अधिकारियों को जल्द से जल्द आरोपपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है ताकि वे त्वरित सुनवाई के लिए त्वरित सुनवायी अदालत जा सकें.


ये भी पढ़ें- लातेहार की घटना पर राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री समेत CM Hemant ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को मिला मुआवजे का आश्वासन


राज्य सरकार हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है- CM
इधर, घटना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren)  ने ट्वीट किया, 'मैं हजारीबाग में इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से आहत और व्यथित हूं. हजारीबाग पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार दो और संदिग्धों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया है. राज्य सरकार हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.'


घटना को 'बेहद दर्दनाक' बताते हुए झामुमो (JMM) विधायक सीता सोरेन ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.


(इनपुट- भाषा)