भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में आसानी से हरा दिया. भारत ने इस मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की है.
Trending Photos
Ranchi: भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में आसानी से हरा दिया. भारत ने इस मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की है. इस मैच में जीत के बाद भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. रोहित शर्मा ने भी नियमित कप्तान के रूप में अपनी पहली ही सीरीज में भारत को जीत दिला दी है.
बेहद बेहद आसानी से हासिल किया लक्ष्य
run stand!
The @ImRo45-@klrahul11 pair is doing a fantastic job in the middle. 105/0 after 12 overs.
Follow the match ▶️ https://t.co/9m3WflcL1Y pic.twitter.com/A2gmfz7BZb
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
155 रनों के लक्ष्य को भारत ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया .भारत के लिए पहले विकेट के लिए राहुल और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की. इस दौरान राहुल ने 49 गेंदों में 65 रन की पारी खेली. राहुल टिम साऊथी का शिकार बने. उनके आउट होने के बाद रोहित शर्मा और वेंकटेश अय्यर ने पारी को आगे संभाला. इस दौरान रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि वो अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और 55 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर और पंत ने भारत को जीत दिला दी.
न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजों ने दिखाया साहस
ICYMI: @HarshalPatel23's first wicket in international cricket \
Watch how the debutant picked that scalp
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
टी20 सीरीज के दूसरे मैच में जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 154 रनों का लक्ष्य दिया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज मार्टिल गुप्टिल और डेरिल मिशेल ने 26 गेंदों में 48 रनों की साझेदारी की. भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के कारण कीवी बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सके.भारत की ओर से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. वहीं, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, अक्षर पटेल और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया थे.