भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे T-20 मैच पर मंडराए संकट के बादल, जानिए क्यों
पहले से ही होटल के कई कमरे शादी समारोह के लिए बुक कर लिए गए हैं. अब ऐसे में अगर होटल रेडिसन ब्लू उपलब्ध नहीं हो पाता है तो फिर शायद वेन्यू कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए.
Ranchi: India Vs New Zealand T20 Series भारत और न्यूजीलैंड़ के बीच खेले जाने वाले टी-20 मैच पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं. हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है, लेकिन मैच से पहले खड़ी हुई एक समस्या ने जेएससीए की परेशानी बढ़ दी है.
19 नवंबर को भारत-न्यूजीलैंड के बीच T-20 मैच
दरअसल, अगले अगले महीने यानी 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच राजधानी रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (Jharkhand State Cricket Association) स्टेडियम में एक T-20 मुकाबला खेला जाना है. मैच को लेकर JSCA ने पूरी तैयारी कर ली है. लेकिन इन सबके बीच मैच के आयोजन को लेकर संशय उत्पन्न हो गया है.
ये भी पढ़ें-Video: माही का पुराना रूप देख छलके नन्ही फैन के आंसू, फिर मिला ये खास तोहफा
'रेडिसन ब्लू' में खड़ी हुई कमरे की समस्या
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मानकों के अनुसार, राजधानी रांची का 'रेडिसन ब्लू' (Radisson Blu) ही एकमात्र होटल है, जहां दोनों देशों के खिलाड़ी ठहरते हैं. लेकिन 19 और 20 नवंबर को होटल में कमरे की उपलब्धता बहुत कम है.
T-20 मैच पर मंडराया संकट!
जानकारी के मुताबिक, पहले से ही होटल के कई कमरे शादी समारोह के लिए बुक कर लिए गए हैं. अब ऐसे में अगर होटल रेडिसन ब्लू उपलब्ध नहीं हो पाता है तो फिर शायद वेन्यू कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए.
BCCI-JSCA के बीच बात जारी
वहीं, JSCA के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि हम बीसीसीआई से बात करके मामले को शार्टआउट करना चाहते हैं और कोशिश भी कह रहे हैं कि वेन्यू कहीं और शिफ्ट न हो. लेकिन BCCI के मानक ही ऐसे हैं कि टीम सिर्फ 'रेडिसन ब्लू' में ही ठहर सकती है.
ये भी पढ़ें-Qualifier में धोनी के इन 2 फैसलों ने बदल दी CSK की किस्मत! पोंटिंग-पंत भी नहीं खोज पाए इनका तोड़
3 T-20 और 2 टेस्ट मैच खेलेंगी दोनों टीमें
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 T-20 और 2 टेस्ट मैच की सीरीज प्रस्तावित है. न्यूजीलैंड अपने दौरे की शुरुआत 17 नवंबर को करेगी जहां दोनों देशों के बीच पहला T-20 मुकाबला खेला जाना है, इसके बाद 19 नवंबर को दूसरा और 21 नवंबर को तीसरा T-20 मैच खेला जाएगा. इसके बाद 25 से 29 नवंबर को बीच दोनों टीमें पहला टेस्ट मैच खलेंगी, जबकि 3 से 7 दिसंबर के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाना है.
(इनपुट-कामरान जलीली)