जमशेदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एक वाटर मनोरंजन पार्क में स्लाइडिंग बोट से टक्कर लगने के बाद 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पीड़ित जॉनी कुवैत पानी में उतरा ही था कि एक राइड की स्लाइडिंग बोट ने मंगलवार को उसके सिर में टक्कर मार दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोस्तों के साथ घूमने गया था वाटर पार्क
उप मंडलीय पुलिस अधिकारी (घाटशिला) कुलदीप टोप्पो ने बताया कि घायल व्यक्ति को तत्काल गालूडीह के नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे घाटशिला सदर अस्पाल भेज दिया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. कुवैत जमशेदपुर के बागुनहातु इलाके का रहने वाला था और अपने दोस्तों के साथ वाटर पार्क गया था. 


वाटर पार्क को किया गया सील
एसडीपीओ ने बताया कि गालूडीह के वाटर पार्क में क्षमता से अधिक भीड़ थी और भीड़ से निपटने के लिए कोई बंदोबस्त नहीं था. इस बीच, उप-मंडलीय अधिकारी (घाटशिला) सतवीर रजक ने बताया कि घटना के बाद वाटर पार्क को सील कर दिया गया है. 


वाटर पार्क को लेकर बड़ा खुलासा
उन्होंने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. एसडीओ ने कहा, ‘हमने वाटर पार्क के प्रबंधक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.’ रजक ने बताया कि वाटर पार्क प्राधिकारी इसे चलाने के लिए वैध दस्तावेज तक नहीं दिखा सके. 


(भाषा)