Ranchi: श्रीलंका के महान ऑफ स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muthayya Muraleedharan) का कहना है कि अपने खिलाड़ियों को समझने की कला ने धोनी (Dhoni) को आईपीएल (IPL) का कामयाब कप्तान बनाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'कप्तान धोनी ने किया अच्छा काम'
दरअसल, ईएसपीएन क्रिकइंफो (ESPNcricinfo) से बातचीत के दौरान धोनी की कप्तानी में अपने पहले आईपीएल सीजन के बारे में पूछे जाने पर मुरलीधरन ने कहा, 'उस समय टूर्नामेंट का पहला सीजन होने से टीम अपनी रणनीति बनाने में जुटी थी. हमारी टीम (CSK) में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे जो लंबे समय से राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. ऐसे में टीम के कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने बहुत अच्छा काम किया. वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पहली बार कप्तानी कर रहे थे लेकिन उन्हें खिलाड़ियों को समझना आता था. उनके टीम चयन अमूमन सही साबित होते थे और उनकी कप्तानी में मुझे बहुत मजा आया.'


ये भी पढ़ें- Dhoni को मेंटर बनाए जाने पर इस खिलाड़ी ने बांधे तारीफों के पुल, कहा-दबाव में काम आएगा अनुभव


'गेंदबाजों को करनी पड़ती थी मशक्कत' 
मुरलीधरन ने आगे कहा, 'अगर आप पहले सीजन को याद करें तो पिच बहुत सपाट थी. विकेट में टर्न बहुत कम था और तेज गेंदबाजों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. टीमें आसानी से 200 का आंकड़ा पार कर जाती थी और एक पारी में 150 रन बनाना एक आम बात बन चुकी थी.' 


हालांकि, इन मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद मुरलीधरन ने पहले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था. वह 15 मैचों में कुल 11 विकेट झटकने में कामयाब हुए थे. ऐसा कर वह सुपर किंग्स के लिए संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे.