Dhoni को मेंटर बनाए जाने पर इस खिलाड़ी ने बांधे तारीफों के पुल, कहा-दबाव में काम आएगा अनुभव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar987995

Dhoni को मेंटर बनाए जाने पर इस खिलाड़ी ने बांधे तारीफों के पुल, कहा-दबाव में काम आएगा अनुभव

शार्दुल ने कहा, 'मैं बीसीसीआई (BCCI) के इस फैसले से बहुत खुश हूं. मैं उनके साथ (धोनी) तीन साल से खेल रहा हूं और मुझे पता है कि उनका अनुभव काम आता है. वह टीम के लिए नए विचार लाएंगे.'

Dhoni को मेंटर बनाए जाने पर इस खिलाड़ी ने बांधे तारीफों के पुल. (फाइल फोटो)

Ranchi: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को मेंटॉर बनाए जाने के बाद टीम इंडिया (Team India) को भी इस बार विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लोगों का मानना है कि धोनी 3 आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं. ऐसे में उनका अनुभव भारतीय टीम के काफी काम आएगा. विश्व कप की टीम में स्टैंड बाय के रूप में चुने गए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भी ऐसा ही लगता है.

'BCCI के फैसले से खुश हूं'
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शार्दुल ने कहा, 'मैं बीसीसीआई (BCCI) के इस फैसले से बहुत खुश हूं. मैं उनके साथ (धोनी) तीन साल से खेल रहा हूं और मुझे पता है कि उनका अनुभव काम आता है. वह टीम के लिए नए विचार लाएंगे. मुझे लगता है कि विराट और रवि भाई को भी उनसे कुछ मदद मिलेगी. माही भाई एक और सोच लेकर आएंगे. खासकर, ऐसे मौके पर, जब टीम दबाव में होगी, तो उनका अनुभव वाकई काम आएगा.'

ये भी पढ़ें- IPL से पहले फिर बोले Gautam Gambhir, Dhoni को दी ये जरूरी सलाह

'काम आएगा अनुभव'
शार्दुल ने आगे कहा, 'धोनी इससे पहले हुए सभी 6 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के साथ रहे हैं. उनकी कप्तानी में ही भारत ने 2007 में डेब्यू टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीता था. ऐसे में इतने बड़े टूर्नामेंट में उनका अनुभव टीम के काम जरूर आएगा. खासतौर पर उस सूरत में जब टूर्नामेंट आईपीएल 2021 के खत्म होने के फौरन बाद शुरू होगा. क्योंकि विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में से ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेंगे. इसमें धोनी भी शामिल हैं. वो सीएसके (CSK) की कप्तानी करेंगे.'

बता दें कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होने वाला है. IPL 2021 के पहले ही मैच में MI vs CSK की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों चैंपियन टीमों के बीच हमेशा की तरह हाई-वॉल्टेज मुकाबले की उम्मीद है. ऐसे में फैंस इस पल का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं कि इस बार कौन सी टीम ट्रॉफी जीतेगी. 

Trending news